काचा बदाम खाने की पॉपुलरटी के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं I इस पर कई तरह की रिल्स शुरू वीडियो बनाए गए हैं I लेकिन यह समय खास खबर आ रही है जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से इसकी पोपुलेरिटी पाकिस्तान में भी देखी गई है I जहां पर एक शख्स ने इसको रमजान वर्जन के रूप में गाया है I
जिसके बाद वह भी चाह रहा था कि, उसी की तरह वह भी पूरे पाकिस्तान में फेमस हो जाए लेकिन उसका यह दांव उल्टा पड़ गया I जब उसने इसका रमजान वर्जन गया तो लोगों ने उसको ट्रोल करना शुरू कर I
कच्चा बादाम के इस रीमिक्स वर्जन को पाकिस्तान में वायरल वीडियो के लिए मशहूर यूट्यूबर यासिर सोहरवर्दी (Yasir Soharwardi) ने गाया है I आपको बता दे की यासिर सोहरवर्दी ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है I
इसमे उन्होंने बिल्लियां और पक्षी भी धुन बजाते नजर आ रहे हैं I कच्चा बादाम के रमजान वर्जन को भले ही बड़े मन से गाया हो, लेकिन इंटरनेट यूजर्स को यह गाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है I उसके बाद लोगों ने ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया I
Ramzan song in kacha badam tune🥲
Cringe is beautiful https://t.co/q7kEngkRW4— mister shah (@beeing_shah) April 8, 2022
इस गाने में उन्होंने रोजा रखूंगा गाने की बोल रखे जिसके बाद उन्होंने इस गाने को गाया है I कई लोगों ने इस गाने को पसंद भी किया है I लेकिन उनका इस तरह से इंडिया के किसी गाने पर वीडियो बनाना उनके लिए मुसीबत बन गया है I और कई यूजर्स ने उन्हें कॉल भी किया है उन्होंने कहा है कि इस तरह कब पास जाना हम नहीं देख सकते हैं I यह किसी की कॉपी है इस तरह के कई कमेंट उसमें देख सकते है I