आप जानते है आये दिन भारतीय खिलाडी अपनी पत्नियों की खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहते है पर आज हम आपको बताने जा रहे है की पाकिस्तानी खिलाडी भी खबरों में रहते है उनकी पत्निया भी काफी खूबसूरत है और इन खिलाडियों की पत्नी भी अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान अपनी और खींचती है। चलिए आज हम आपको पाकिस्तानी कुछ खिलाडियों की पत्नियों की खूबसूरती के बारे में बताते है।
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा (Shoaib Malik and Sania Mirza) – आप जानते है की पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने साल 2010 में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की थी और इन दोनों का एक बच्चा भी है। वैसे सानिया की खूबसूरती से तो आप रूबरू है ही।

मोहम्मद आमिर और नरजिस खातून (Mohammad Aamir Nargis Khatun) – आपको बता दे नरजिस खातून एक ब्रिटिश पाकिस्तानी लड़की है और यह मोहम्मद आमिर के सम्पर्क में तब आयी जब बाएं हाथ का तेज गेंदबाज लंदन में जेल की सजा काट रहा था और इन दोनों की शादी 2016 में हुई।
मोहम्मद हफीज और नाजिया (Mohammad Hafiz Naziya) – इन दोनों ने साल 2007 में शादी की थी और आपको बता दे नाजिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनकी पोस्ट से ही पता लगता है की वह क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन है।
हसन अली और शामिया आरजू (Hasan Ali Shamiya Aarju) – इन दोनों ने साल 2019 में दुबई में शादी की और आपको बता दे की शामिया अमीरात एयरलाइंस में फ्लाइट इंजीनियर हैं।
वसीम अकरम और शनीरा (Wasim Akram Shnira) – आपको बता दे की पाकिस्तान के महँ तेज़ गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद ऑस्ट्रेलियाई शनीरा से शादी की जो बड़ी ही खूबसूरत है।