पाकिस्तानी(Pakistani) मंत्री को देख ‘चोर-चोर’ चिल्लाने लगे लोग, रेस्टोरेंट (Restaurant)में हुई ऐसी गजब बेइज्जती

सोशल मीडिया (Social Media) पर अभी एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral) होता नजर आ रहा है ।जिसमें एक परिवार पाकिस्तान (Pakistani) के मंत्री एहसान इकबाल को चोर कहते देखा जा रहा है ।एहसान इकबाल (Ahsan Iqbal) पाकिस्तान के योजना मंत्री है और ऐसे में एहसान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाका करते नजर आ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के मंत्री रेस्टोरेंट में गए थे। जहां उनका सामना एक परिवार से हुआ। दोनों के बीच किसी बात पर बहस हुई ।इस बहस का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है ।

चोर-चोर चिल्लाने लगे सदस्य

वायरल वीडियो में मंत्री एहसान इकबाल (Ahsan Iqbal) इस्लामाबाद –लाहौर हाईवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट (Restaurant) में गए हैं ।यहां एक परिवार के सदस्यों से उनकी बहस हुई ।जिसके बाद परिवार के पांचों लोग मिलकर उन्हें चोर– चोर कहना शुरू कर देते हैं।इस घटना की वजह से एहसान इकबाल को काफी बेज्जती का सामना करना पड़ता है इस मामले में मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वह परिवार खुद को एलिट क्लास बता रहा है उनकी हरकतों के बाद बिल्कुल ऐसा नहीं लग रहा कितना असभ्य व्यवहार कर रहे थे।लोग इस पर वीडियो को देखकर इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं । कुछ ने इसमें मंत्री का साथ दिया तो कुछ ने परिवार के सदस्यों का सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है।

भारी बेइज्जती का करना पड़ा सामना देखे वीडियो

 

Back To Top
error: Please do hard work...