आज हम आपसे पाकिस्तान के सांसद डॉ आमिर लियाकत हुसैन के बारे में बात करने जा रहे है, इन दिनों वह चर्चा में है इसकी वजह यह है की हाल ही में उन्होंने 18 साल की सईदा दानिया शाह से शादी की है। आपको जानकर हैरानी होगी की यह इनकी तीसरी शादी है और 18 साल की सईदा दानिया शाह और 49 साल के लियाकत हुसैन का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हुआ है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखने के बाद आप वाकई कहेंगे की सच में दोनों के बिच काफी प्यार है, इस रोमांटिक वीडियो में देखा जा सकता है की सईदा अपने पति के साथ मौजूद है और वह चुपके से वीडियो बना रही थी। उस समय लियाकत हुसैन सो रहे थे, इस वीडियो के अलावा सईदा ने कई और भी फोटोज शेयर की है।
View this post on Instagram
पोस्ट किये गए वीडियो में सईदा ने कैप्शन में लिखा, “कल रात काशी ने मुझे दुल्हन बना दिया, बेहद ही खास पल था, मेरे पति बचपन से ही मेरे आदर्श हैं”। आपको बता दे की सईदा ने इंस्टाग्राम पर और भी कई सारे वीडियोस शेयर किये है और ये भी बता दे की इंस्टाग्राम पर उनके 18 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स है।