शादी की रस्मों के दौरान कई बार कुछ ऐसा मोमेंट बन जाता है जो पूरी शादी को ही यादगार (Memorable) बना देता है. सोशल मीडिया पर इस तरह के शादी (Wedding) के लम्हों वाले वीडियोज खूब पसंद किए जाते हैं. इस वीडियो में भी पंडित जी के ह्यूमर (Humour) ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया..
शादी में पंडित जी ने कही ऐसी बात
शादी के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा– दुल्हन ,पंडित जी और शादी में आए सभी मेहमान इसमें दिखाई दे रहे हैं और मंडप में दूल्हा –दुल्हन के फेरे हो चुके हैं. फिर सारे रीति रिवाज निभाने के बाद पंडित जी शादी में कुछ फनी अंदाज में कहते नजर आते हैं जिसे सुनकर सबकी हंसी छूट जाती है।
शादी की रस्मों में पंडित ने बताया डीपी का मतलब
रस्मों के पूरा होने के बाद पंडित जी दूल्हे से कहते हैं कि आज से ये यानी दुल्हन आपकी डीपी हो गईं। दूल्हे को इसका मतलब समझ नहीं आता है तो वो पंडित जी से पूछता है कि डीपी (DP) का फुलफॉर्म क्या है. पंडित जी बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि डीपी मतलब डिस्प्ले पिक्चर नहीं धर्म पत्नी। पंडित जी के इस डायलॉग के बाद दुल्हन (Bride) अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाती है. इस कपल के साथ-साथ मंडप में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं ।
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर की जाने के बाद लोगों द्वारा इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग काफी हंसी वाले और हार्ड वाले इमोजी पोस्ट होते दिखाई दे रहे हैं।