मंडप में पंडित जी ने कही ऐसी बात, दूल्हा-दुल्हन समेत सभी मेहमान हुए हंसते-हंसते लोटपोट! देखें वायरल Video

Groom Bridge Funny Moment

शादी की रस्मों के दौरान कई बार कुछ ऐसा मोमेंट बन जाता है जो पूरी शादी को ही यादगार (Memorable) बना देता है. सोशल मीडिया पर इस तरह के शादी (Wedding) के लम्हों वाले वीडियोज खूब पसंद किए जाते हैं. इस वीडियो में भी पंडित जी के ह्यूमर (Humour) ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया..

शादी में पंडित जी ने कही ऐसी बात

Groom Bridge Funny Moment

शादी के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा– दुल्हन ,पंडित जी और शादी में आए सभी मेहमान इसमें दिखाई दे रहे हैं और मंडप में दूल्हा –दुल्हन के फेरे हो चुके हैं. फिर सारे रीति रिवाज निभाने के बाद पंडित जी शादी में कुछ फनी अंदाज में कहते नजर आते हैं जिसे सुनकर सबकी हंसी छूट जाती है।

शादी की रस्मों में पंडित ने बताया डीपी का मतलब

रस्मों के पूरा होने के बाद पंडित जी दूल्हे से कहते हैं कि आज से ये यानी दुल्हन आपकी डीपी हो गईं। दूल्हे को इसका मतलब समझ नहीं आता है तो वो पंडित जी से पूछता है कि डीपी (DP) का फुलफॉर्म क्या है. पंडित जी बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि डीपी मतलब डिस्प्ले पिक्चर नहीं धर्म पत्नी। पंडित जी के इस डायलॉग के बाद दुल्हन (Bride) अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाती है. इस कपल के साथ-साथ मंडप में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं ।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर की जाने के बाद लोगों द्वारा इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग काफी हंसी वाले और हार्ड वाले इमोजी पोस्ट होते दिखाई दे रहे हैं।

Back To Top
error: Please do hard work...