दोस्तों क्या आप जानते हैं कि एक पक्षी ऐसा भी होता है, जो कि इंसानों की तरह हो सकता है I हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी पर कई तरह के जानवरों पशु पक्षी देखे जाते हैं I लेकिन इंसानों की तरह बोलने की कला सिर्फ एक ही पक्षी मोती जिसका नाम पैरोट (तोते) है I कई बार देखा है कि वह किस तरह से इंसानों की नकल कर सकता है और उसकी आवाज भी निकाल सकता है I
इसी तरह का एक वीडियो जब मैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पैरोट इंसानों की तरह किस तरह से आवाज निकालते हुए देखा जा रहा है, यह काफी आश्चर्यचकित करने वाला है I हम लोगों ने कई बार देखा है कि पैरोट इंसानों की तरह आवाज निकालने में माहिर होते हैं I इसके लिए उनको खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है I
जब यह छोटे बच्चे होते तभी से इनको इंसानों की तरह बोलना सिखाया जाता है, तभी या इंसानों की तरह भूल पाते हैं उसी तरह का एक पैरोट आप वीडियो में देख सकते हैं, जो कि किसी बेड पर बैठे हुए आवाज लगाते हुए देखा जा सकता है I
इसमें वह मम्मी मम्मी कह कर पुकारता हुआ नजर आ रहा है, जो कि काफी क्यूट लग रहा है I इसको देख कर आपको लगेगा कि या किसी बच्चे की आवाज है, लेकिन असलियत में यह एक तोते की है जो कि मम्मी मम्मी कह कर पुकारते हुए नजर आ रहा है I
यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है I इसको facebook पर Md Jibrail Ansari अकाउंट से शेयर किया गया है I इसको अभी तक 1 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा भी जा चुका है I इसमें 3000 से कम अधिक कमेंट आपको देखने को मिल जाएंगे जिसमें लोगों ने इस पैरोट की काफी तारीफ भी की है I
आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे वहीं लोगों ने इसको अन्य लोगों के साथ शेयर भी किया है I