आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सभी टीमो ने तय्यरियाँ शुरू कर दी है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम भी अभ्यास के लिए सुरत पहुच चुकी है। कप्तान धोनी के नेतृत्व में टीम सूरत अभ्यास के लिए पहुची है। सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडियों का अभ्यास करते हुए फोटो शेयर किया है। इतना ही नहीं बल्कि अभिनेत्री पार्वती नायर (Parvati Nair) जो की साउथ की बेहद चर्चित मॉडल है, उन्होंने भी धोनी (MS Dhoni) का फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
क्या लिखा है पारवती नायर (Parvati Nair) ने केप्शन में
पार्वती (Parvati Nair) ने इसके कैप्शन में यह लिखा- :यह आईपीएल का एक नया साल है। इसमें कई नई टीमें भी हैं, लेकिन उन सभी में ध्यान खींचने वासा सिर्फ एक ही है आईपीएल 2022 में सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ” पार्वती ने जो फोटो अपने ट्विटर अकाउंटपर शेयर की है, उसमें धोनी नेट्स में बैटिंग का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे है।
This may be a new year.. There can be new teams..
But the showstealer is always ONE.@msdhoni for IPL 2022! #MSDhoni #WhistlePodu @ChennaiIPL pic.twitter.com/qf3MsdSQH5
— Parvati (@paro_nair) March 7, 2022
इस हफ्ते चेन्नई की टीम ट्रेनिंग सेशन के लिए सूरत पहुची थी। उनका फेंस से बहुत शानदार स्वागत किया और वह पर धोनी को देखने के लिए लोगो की भीड़ भी उमड़ी थी। इस द्रश्य को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया था और इसके केप्शन में चेन्नई ने लिखा था- आभार सूरत।
Shubh Aarambh @ Surat! ✨#SingamsInSurat #WhistlePodu 🦁💛
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) March 7, 2022
पिछले सीजन भी पार्वती नायर ने धोनी और कोहली का फोटो शेयर किया था
The bond between these two is so lovable.#MSDhoni #ViratKohli #RCBvCSK #CSK #RCB pic.twitter.com/fGHCtk6fRF
— Parvati (@paro_nair) September 25, 2021