दहेज को लेकर आये दिन हमारे समाज में कई हादसे होते रहते है, जिनमे कई लड़कियों और महिलाओ दवारा आत्महत्या कर ली जाती है। आज हम आपको एक लेफ्टिनेंट अफसर की खुदखुशी के मामले को बता रहे है, जिसने अपने पति से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। जानिये क्या किया पति ने। इस घटना से यह साबित होता है की जरुरी नहीं है की कम पढ़े लिखे और छोटे पद पर काम करने वाले ही दहेज का लोभ करते हैं, बल्कि बड़े पदों पर जॉब करने वाले और पढ़े लिखे लोग भी इस तरह की गन्दी सोच को रखते है।
कौन है यह लेफ्टिनेंट अफसर
अंबाला कैंट में भारतीय सेना की मेडिकल कोर अफसर है, कैप्टन साक्षी सोमवार की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर पंखे से लटकी हुई मिली। साक्षी छावनी के रेसकोर्स स्थित आवास में रहती थी। उसकी मृत्यु के बाद जब घरवालों को इसकी सुचना दी गयी तब वह उसे हॉस्पिटल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। साक्षी ने अपने पति से तंग आकर खुदखुशी कर ली।
कौन है लेफ्टिनेंट का पति
साक्षी दिल्ली की रहने वाली थी, लेकिन साल 2018 में उसकी शादी नवनीत से हो गई थी। उसका पति भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर के पद पर तैनात है। किसी को भी इस बात का यकीन नहीं हुआ है, की इतने पड़े पद पर कार्य करने वाला दहेज़ के लिए अपनी पत्नी को परेशान करता है। इसकी वर्तमान पोस्टिंग अंबाला कैंट में है। ऐसे में साक्षी अपने पति के साथ अंबाला छावनी के रेसकोर्स स्थित मकान में रहती थी। उसकी अच्छी खासी सैलरी है, लेकिन इसके बावजूद वह दहेज के लिए साक्षी के घरवालों को कहता था।
पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट
पुलिस द्वारा की गई शुरूआती जाँच में पता चला है की, साक्षी द्वारा एक सुसाइड नोट छोड़ा गया है। जिसमे उसके पति के बारे में लिखा गया है। लेकिन जब आप सुसाइड की वजह सुनेंगे तो आपका भी खून खौलने लगेगा। इसमें साक्षी ने लिखा है की पति के जुल्मों को सहते सहते टूट चुकी थी। उसका पति साक्षी से आए दिन मारपीट करता रहता था। उसने पिछले साल भी बहुत मारपीट की थी। तब घरवालों ने समझौता करवा दिया था। लेकिन वह उसके बाद भी नहीं माना और दोबारा उसी तरह की हरकते करने लगा। स्कवाड्रन लीडर जैसे बड़े पद पर तैनात होते हुए भी उसके पति द्वारा इस तरह की हरकते की गई।