आपने भी सुना होगा की भारत के लोगो की सोच है की एक औरत कुछ भी कर ले लेकिन उसे करना वही है शादी, फिर बच्चे और फिर उनकी देखभाल, लेकिन यह सिर्फ भारत में नहीं बल्कि सभी दूर होता है। ऐसा बरसो से होता आया है की एक मर्द काम करता है और पत्नी घर संभालती है। पर इतना करने के बाद भी अगर एक मर्द अपनी पत्नी पर शक करे तो उसे कैसा लगेगा।
पति रहता था ज्यादातर बाहर
एक पति ने अपनी पत्नी की थकावट के कारण उस पर शक किया और अपने घर में CCTV लगवा दिए। आईये आगे देखे फिर क्या हुआ जब उस पति ने जानी CCTV से अपनी पत्नी की सचाई। यह मामला अमेरिका का है यहाँ पर रहने वाली मेलानिया डार्नल एक हाउसवाइफ हैं। उनके पति ट्रैवेलिंग का काम करते है जिस वजह से वह ज्यादातर बहार ही रहते है।
मेलानिया घर पर बच्चों की देखभाल करते करते थक जाती है थकान की वजह से उनके पति को उनपर शक होता है और इस वजह से उन्होंने घर में CCTV लगवा दिए और मोबाइल पर उसका वीडियो देखा तो उसे सचाई पता चली और उसके बाद उसने वो वीडियो यूट्यूब पर भी शेयर किया। जब उसके पति ने देखा की वह तीन तीन बच्चों को अकेले संभालती है तो उसे समझ आया।
पत्नी करती थी दिन भर ये काम
उसके पति ने जब फुटेज देखा तो उसमे देखा की मेलानिया तीनो बच्चों के लिए अलग अलग खाना बनाती है और ऊपर से छोटे बच्चे को फीडिंग भी करवाती है जिस वजह से उसे बहुत वीक फील होता है और इस वजह से उनकी नींद भी पूरी नहीं हो पाती। मेलेनिया ने कहा की मुझे ये सब करना बहुत अच्छा लगता है मैं खुश हूँ अपनी इस जिंदगी से मुझे अपने बच्चों को संभालना बहुत अच्छा लगता हैं।