बॉलीवुड की जितनी बाते की जाये उतनी कम है। आज हम आपको बताने जा रहे है की बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी है जिन्होंने अपने समय में जिन हीरो के साथ काम किया है अब के समय में वह उनके बेटो के साथ भी काम कर चुकी है। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन एक्ट्रेसों के बारे में बताते है जिन्होंने पर्दे पर पिता और बेटे दोनों के साथ रोमांस किया हैं।
हेमा मालिनी – राज कपूर, रणधीर कपूर
हेमा मालिनी अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है और उस समय की सबसे सफल अभिनेत्री थी। वह एक फिल्म में राज कपूर के साथ नजर आयी थी। उसके बाद वह राज कपूर के बेटे रणधीर कप्पोर के साथ भी कई फिल्मो में काम कर चुकी है।
रानी मुखर्जी – अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन
रानी मुखर्जी ने साल 2005 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म “ब्लैक” में काम किया था, उसके बाद उन्होंने अमिताभ के बेटे अभिषेक के साथ “बस इतना सा ख्वाब है में” और भी कई फिल्मो में काम कर चुकी है।
डिम्पल कपाड़िया – धर्मेंद्र और सनी देओल
डिम्पल कपाड़िया बॉलीवुड की एक बेहतरीन एक्ट्रेस है। इन्होने धर्मेंद्र के साथ फिल्म “दुश्मन देवता” में काम किया और वही इन्होने धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ बहुत सी फिल्मो में काम किया और कई बार इन दोनों की अफेयर की खबरे भी सुनने को मिली।
रीना रॉय – सुनील दत्त और संजय दत्त
रीना रॉय 80 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस रही है और उन्होंने सुनील दत्त के साथ मुकाबला, राज तिलक, बदले की आग और नागिन जैसी कई फिल्मो में कमा किया है। वही इन्होने सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त के साथ भी “रॉकी” फिल्म में काम किया है।
माधुरी दीक्षित – विनोद खन्ना और अक्षय खन्ना
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी ने विनोद खन्ना के साथ “दयावान” फिल्म में काम किया और उसके बाद उन्होंने उनके बेटे अक्षय खन्ना के साथ “मोहब्बत” फिल्म में काम किया।
श्रीदेवी – अक्किनेनी नागेस्वर राव और नागार्जुन
श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे महँ सुपरस्टार थी। आज यह हमारे बिच नहीं है, लेकिन इन्होने अपने समय में अक्किनेनी नागेस्वर राव के साथ प्रेमअभिषेकन के अलावा मलयालम और तेलगु फिल्मो में भी काम किया। श्री देवी ने इनके बेटे नागार्जुन जो दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करते है उनके साथ भी काम कर चुकी है।