देश में रोजाना पेट्रोल के भाव दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है। जिसके कारण महँगाई बढ़ती जा रही है यह आम लोगो के बजट पर भी काफी असर डाल रहा है। शनिवार को पेट्रोल की खुदरा कीमत में 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन हम आपको बताना चाहते है की आने वाले समय में यह दाम कम होने वाले है।
उत्पादन बढ़ाने पर सहमत
आपके लिए राहत की खबर यह है की, इंधन की खपत करने वाले ग्राहकों को आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल के महंगे भाव से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के भाव में कमी आने की उम्मीद है। इसका कारण तेल उत्पादक देशों के समूह OPEC में एक समझौता हुआ है। जिसके अनुसार आने वाले समय में दुनिया भर में कच्चे तेल की बढ़ती मांग के मद्देनजर उत्पादन बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं। इसके बाद सही देश उत्पादन में बढ़ोतरी करने वाले है।
कच्चे तेल में कमजोरी
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कच्चे तेल के बाजार में अनिश्चितता पैदा हो गई थी। जिसके कारण Crude की मांग में कमजोरी आने की आशंका बढ़ गई थी। इसलिए उत्पन को कम किया गया था। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत $3 गिरकर 73 डॉलर पर पहुंच गई, जबकि अमेरिकी क्रूड की कीमत चार फीसदी गिरकर 71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। इस महीने कीमत में कमी आई है।
क्रूड का उत्पादन बढ़ेगा
रिपोर्ट में बताया गया है की, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के बीच पहले ऊपर से एक डील हुई थी जिसमें कच्चे तेल के प्रोडक्शन में कमी करने की बात की गई थी। लेकिन अभी जो दोबारा मेटिंग हुई है इसमें कच्चे तेल के उत्पादन को और बढ़ाया जाएगा। तेल उत्पादक देशों के समूह OPEC एक समझौते पर सहमत हुए हैं और आने वाले महीने में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने पर सहमति बन गई है।
घटेंगे पेट्रोल के भाव
यदि सभी देश कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाते है, तो विश्लेषकों का अनुमान है कि कच्चे तेल का भाव $70 प्रति बैरल से नीचे आ सकता है। इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज बेंच मार्क ब्रेंट क्रूड इस समय 73.59 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही आने वाले समय में कच्चे तेल के भाव में कमजोरी देखने के आसार है। यह भारत के लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है। इससे पेट्रोल डीज़ल के भाव में कमी आएगी।