आज मोदी सरकार द्वारा जारी की गई योजना “जन धन योजना” (PM Jan Dhan Yojana) को 28 अगस्त को 8 साल पूरे हो गए हैं। इस योजना से कई गरीब और पिछड़े हुए लोग बैंक से जुड़े हैं यही वजह है कि योजना के शुरू होने के 8 साल बाद भी इस योजना को आज भी पसंद किया जाता है।
जन धन योजना खातो का लाभ
पीएम जन धन खाता के माध्यम से गरीब व्यक्ति ना केवल बैंक में खाता खोल पा रहा है, बल्कि अर्थव्यवस्था से भी सीधे जोड़ते हुए दिखाई दे रहा है। वही इस योजना के अब तक के कई बड़े आंकड़ों पर नजर डालें तो बहुत ही बड़ी तस्वीर लोगों के सामने आते है।
अब तक देश में 46.46 करोड लोगों के पास जनधन खाता है। इन 46 करोड पीएम जन धन खातों में 1.72 लाख करोड रुपए जमा है। 130 करोड़ खाते छोटे शहरों और गांवों में है वही आधे से ज्यादा 26 करोड़ अकाउंट महिलाओं द्वारा खोले गए हैं। इसलिए समय में महिलाएं ज्यादा खाता नहीं खुल पाती थी, लेकिन जब से जन धन योजना आई है तब से महिलाओं ने इसमें काफी रुचि दिखाई है।
आज प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना के माध्यम से केवल देश की गरीबों को सीधे बैंकिंग प्रणाली से ही नहीं जुड़ा है, बल्कि सामाजिक सुरक्षा भी उन्हें प्रदान की है। आज इन योजनाओं के माध्यम से लास्ट मैन कनेक्टिविटी भी संभव हो पाई है। जनधन खातों के रूप में कार्ड में 1 लाख का दुर्घटना बीमा गरीब छोटे किसान पिछड़े वर्ग के जीवन में बड़ा बदलाव ला रहा है।
इन खातों से आज महिलाओं के साथ साथ सभी लोगों को काफी फायदा भी मिल रहा है। इन खातो के माध्यम से ही मुद्रा लोन, सुकन्या समृद्धि योजना, छात्रवृत्ति उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, समिति से कई योजनाऔ का पैसा सीधे खातों के माध्यम से लोगो को प्राप्त हो रहा है। इस तरह की योजनाओ का लाभ आज हर नागरिक उठा पा रहा है।