शनिवार को एक डिजिटल कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी ने बातचीत के दौरान एक गोवा के चाय बेचने वाले से बातचीत की, यह एक दिव्यांग विक्रेता है, जिससे इस कार्यक्रम के दौरान मोदी जी द्वारा इससे बातचीत की गई।
प्रधानमंत्री ने इस बातचीत के दौरान अपने पिछले समय को याद किया जब वह स्वयं भी यह कार्य करते थे। आपको बता दे की पीएम मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम’ के चुनिंदा लाभार्थियों और हितधारकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शनिवार को बातचीत की।
मोदी जी ने कहा आप भी मेरी तरह…
इस दौरान ही गोवा के एक दिव्यांग से भी बात की। उसमे उन्होंने उनसे कहा की, ”आप भी मेरी तरह चायवाले हैं.” प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्यांग व्यवसायी और वास्को शहर के पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी रुर्की अहमद राजासाहेब से यह बात कही।
आपको बता दे की राजासाहेब कदम्बा परिवहन निगम के बस स्टैण्ड के बाहर चाय की दुकान चलाते हैं। राजासाहेब केंद्र सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल का विस्तार ‘स्वयंपूर्ण गोवा’ कार्यक्रम की दिव्यांग श्रेणी के लाभार्थियों में से एक हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिला है।
प्रधानमंत्री मोदी को उन्होंने बात करते हुए बताया कि दिसंबर 2020 में ‘‘स्वयंपूर्ण गोवा’’ योजना के लिए शिविर में भाग लिया और उसके बाद लाभार्थी बने और इसका फायदा उठाया।
आपकी प्रगति देश की प्रगति
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मोदीजी ने कहा कि केंद्र सरकार दिव्यांगजनों को सम्मानजनक जिंदगी देने के लिये काम कर रही है, उन्होंने कहा, ‘‘सरकार आपके साथ है. अगर आप प्रगति करेंगे, तो देश प्रगति करेगा।”
उन्होंने अपनी आगे की योजना के अंतर्गत बताया की वाले वर्षों में, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्वयंपूर्ण कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकतों में से एक होगा। जिसमे गोवा को मछली प्रसंस्करण के क्षेत्र में देश की ताकत बनेगा। आपको बता दे की पूर्वी एशियाई देशों में संसाधित होने के बाद भारत की मछली वैश्विक बाजारों में पहुंचती है, जो की एक बड़ा व्यापर क्षेत्र है।
मत्स्य पालन क्षेत्र को पहली बार बड़े पैमाने पर सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे इससे जुड़े लोगो को काफी फायदा होने वाला है। इस तरह की कई योजना आने वाले समय में मोदीजी द्वारा देश में लायी जा रही है जिसे कई लोगो को फायदा होने के साथ साथ देश के विकास में अग्रसर होगी।