आज हम हमारे इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बात करने जा रहे है। दरअसल यह 13 और 14 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे और इस दौरान इन्होने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का उद्घाटन किया और फिर गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान इन्होने के ऐसा काम भी किया जिसकी वजह से इनकी जमकर तारीफ हो रही है।
PM Modi ने छुए दिव्यांग महिला के पैर
पीएम नरेंद्र मोदी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मोदी जी के वाराणसी दौरे के दौरान इन्हे एक दिव्यांग महिला मिली और उनके पैर छूने वह आगे आयी पर इस बीच पीएम मोदी ने महिला को रोक दिया और खुद उनके पैर छू लिए। इस दौरान महिला बड़ी ही भाव विभोर नजर आयी और हाथ जोड़कर उनके सामने खड़ी नजर आयी।
इसके बाद पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांग महिला से बातचीत भी की। पीएम मोदी का पैर छूते हुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग जमकर इनकी तारीफ कर रहे है। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन ने फोटो को शेयर करते हुए इसे समस्त नारी शक्ति का सम्मान बताया।
यह सम्मान समस्त नारी शक्ति का सम्मान है । गर्व है हम सभी को अपने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी पर । pic.twitter.com/L989Wp8Ukl
— Vanathi Srinivasan (@VanathiBJP) December 15, 2021
और उन्होंने लिखा “यह सम्मान समस्त नारी शक्ति का सम्मान है. हम सभी को अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व है”। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सोमवार को आधी रात के बाद वाराणसी की सड़कों पर निकले और काशी विश्वनाथ धाम और बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा किया।