Poonam Pandey को कौन नहीं जानता, अक्सर अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली मॉडल और एक्ट्रेस के काफी सारे फैंस है। पूनम पांडे सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती है और यह सोशल मीडिया के जरिये ही अपनी बोल्ड पिक्चर्स शेयर करती रहती है। यहाँ तक की पूनम पांडे कई बॉलीवुड फिल्मो में भी आ चुकी है। पूनम पांडे सोशल मीडिया पर अपने फैंस के सवालों का जवाब भी देती रहती है।

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर उनसे एक यूजर ने उनसे उनके काम को लेकर ऐसा सवाल किया की वह भी सुनकर हैरान रह गयी। आईये हम आपको बताते है, उस यूजर ने पूनम पांडे से पूछा की क्या आपको अपने पेशे से शर्म आती है। ऐसा सवाल पूछने के बाद उस एक्ट्रेस ने उस शख्स को ऐसा जवाब दिया और साथ ही उन्होंने उनकी आईडी से दूर रहने की सलाह दी।
पूनम पांडे “द जर्नी ऑफ़ कर्मा”, “नशा”,”आ गया हीरो” जैसी कई फिल्मो में काम कर चुकी है, लेकिन साल 2011 में जब क्रिकेट वर्ल्ड कप हुआ था उस दौरान पूनम पांडे ने कहा था की अगर भारत विश्व चैम्पियन बनेगा तो वह अपने कपड़े उतारेंगी। जब से ही वह बॉलीवुड की दुनिया में सबका ध्यान अपनी और खींच चुकी थी। पूनम पांडे अपनी बोल्डनेस की वजह से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाती रहती है।
यहाँ तक की अक्सर पूनम पांडे इंस्टाग्रम पर टॉपलेस फोटो और कभी कभी तो सेमी न्यूड वीडियोस भी शेयर करती रहती है और वह अपने फैंस के सवालों का जवाब भी देती है। जब इस शख्स ने उनसे उनके काम को लेकर सवाल किया की आपको आपके काम से शर्म नहीं आती, आपके काम से समाज पर बुरा असर पड़ रहा है और हमारी संस्कृति इस चीज का विरोध करती है।
I totally respect that, and I would request you to unfollow me on Twitter. #getwetwithPoonamPandey https://t.co/PnelfocG1m
— Poonam Pandey Bombay (@iPoonampandey) June 12, 2021
तब पूनम पांडे ने इस बात का जवाब देते हुए ट्वीट किया की मैं अपने पेशे का पूरा सम्मान करती हूँ और आप मुझे ट्विटर पर अनफॉलो कर दीजिये। उस यूजर ने भी नहीं सोचा होगा की उसे ऐसा जवाब मिलेगा। अक्सर पूनम पांडे किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती है।