दोस्तों से धोखा मिलने पर फूट-फूटकर रोई Poonam Pandey, बोलीं- एक महीने से नहीं हुए पीरियड्स और…

Poonam pandey story

इसमें समय MX प्लेयर पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉकअप (Lock Up) काफी चर्चा में बना हुआ है I इसमे पूनम पांडे (Poonam Pandey) अपने बोल्ड अंदाज से लोगों का दिल बहला रही है I पूनम शो की शुरुआत से ही मुनव्वर अंजली और शीशा शिंदे के बीच अच्छी दोस्ती देखी गई है I लेकिन इस समय टिकट टु फिनाले चल रहा है जिसमें एक टास्क के दौरान पूनम को होने के दोस्तों बाहर कर देते हैं जिसके बाद पूनम काफी इमोशनल देखी गई है I

शो के दौरान सभी लोग फिनाले वीक में अपनी जगह बनाने के लिए एक-दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं I कंगना की जेल में कंटेस्टेंट के बीच की दोस्ती चंद पलों में दुश्मनी में बदल रही है वहीं पूनम पांडे शो में मुनव्वर संघ खास बात शेयर करती हुई नजर आती है I लेकिन टास्क के दौरान मरोवरी पूनम को टास्क से बाहर करने की प्लानिंग करते हुए देखे जा सकते हैं I

डांस करने पूनम को बाहर करने के बाद मुनव्वर ने कहा कि पूनम खुद ही शो छोड़ना चाहती है और शो में उनका सबसे कम योगदान है I इसलिए वे उन्हें टिकट टु फिनाले से बाहर कर देते हैं I अपने ही दोस्तों को इस वजह से पूनम पांडे को बाहर करने के बाद वह काफी दुखी दिखाई दी है और उनको हेल्थ इश्यूज की परेशानी भी बताई इसकी वजह से टास्क में अच्छा परफॉर्म मिस नहीं कर पाई I

शो के दौरान उसके बाद पूनम ने प्रिंस से कहा कि, मुझे 1 महीने से पीरियड से नहीं आए इसकी वजह से मुझे हेल्थ प्रॉब्लम हो रही है I वही पूनम को जब एक दोस्त एक टिकट फिनाले से बाहर कर दिया तो बहुत इमोशनल हुई और रोते हुए मुनव्वर से कहने लगी कि अब तक कई टास्क जीताती आ रही थी, तब तक उनके साथ दोस्ती थी, लेकिन आज हेल्थ प्रोब्लम होने के कार उनके दोस्तों ने उनका साथ नही दिया है I आप उनके इस विडियो को भी यहा पर देख सकते है, जिसमे वह रोते हुए नजर आ रही है I

Back To Top
error: Please do hard work...