खेत में काम करते समय गरीब किसान को मिल गया इतने लाख रुपये का हीरा; जानें उसके बाद क्या हुआ I

MP Viral News

कोई नहीं जानता ही किसी का जीवन कैसे और कब बदल जाता है I एक इसी तरह की कहानी सामने आई है, जिसमे एक किसान की रातो रात किसमत बदल गयी है I आपको बता दे की मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक किसान को एक गांव में काम करते हुए हीरे की खदान से 11.88 कैरेट का हिरा मिला है I यह जगह उसने पन्ना में पट्टे पर ली गई खदान की है I

वहा के अधिकारी रवि पटेल ने बुधवार को मीडिया को बताया कि किसान प्रताप सिंह यादव को यह हिरा काम करने के दोरान मिला है I प्रताप सिंह यादव के घर में हिरा मिलने की ख़ुशी से उत्सव का माहौल हो गया है I इस हीरे की अच्छी गुणवत्ता वाले हीरो की नीलामी की बिक्री के लिए रखा गया है इसकी कीमत सरकार के द्वारा तय की जाएगी I

पत्रकारों से बात करते हुए किसान यादव ने बताया कि मैं एक गरीब इंसान हूं और मजदूरी का काम करता हूं पिछले 3 महीने से मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं I जब मुझे यह हिरा मिला तो इस हीरे को प्राप्त कर मैंने कार्यालय में जमा करा दिया है इससे हीरे से प्राप्त धन फ्री में अपना घर उद्योग करूंगा और अपने बच्चों की शिक्षा के लिए धन का उपयोग करूंगा I

Madhya Pradesh Farmer Viral News

बताया जा रहा है कि इस हीरे की कीमत 50 लाख के करीब हो सकती है I या इससे ज्यादा भी आ सकती है I अधिकारियों ने कहा कि कच्चे हीरे की नीलामी की जाएगी इससे होने वाली आय को सरकार रॉयल्टी और करो कि कटौती के बाद किसान को दिया जाएगा I पन्ना हीरा अपनी हीरो की खदान के लिए प्रसिद्ध है कई लोग यहां पर मिलने वाले हीरो से अमीर बने जिलों में 12 लाख कैरेट के हीरे का भंडार होने का अनुमान है, इसके पहले भी इस तरह की जानकारी हाथ आई है जिसमे कई लोगो को हीरे मिले है I

Back To Top
error: Please do hard work...