टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बाल कलाकार है, जोंहोने अपनी मेहनत से लोगो के दिलो में काफी जगह बनाई है I इन बाल कलाकार ने अपनी एक एक्टिंग से घर – घर में पहचान बनाने में सफलता प्राप्त की है, लेकिन कुछ बाल कलाकार अब पहले जेसे नही रहे है, यह अब बड़े हो चुके है, जिन्हें आपको अब पहचान पाने में भी मुश्किल होगी I
इसी तरह एक कलाकार टेलीविजन सीरियल की रुही है जिसने “ये है मोहब्ब्ते” सीरियल में इशिता और रमन भला की बेटी का किरदार निभाया था। अब वह काफी बड़ी हो गयी है, इस समय उनकी यह तस्वीरे सोशल ममीडिया पर काफी वाइरल हो रही है I
इसमे रुही काफी बड़ी नजर आ रही है, साथ ही बेहद खूबसूरत नजर आ रही है । आपको बता दे की रुही का असली नाम रुहानिका धवन है जो एक भारतीय टेलीविजन बाल अभिनेत्री है। उन्होंने टीवी जगत जू शुरुआत 2012 में ज़ी टीवी के शो श्रीमती कौशिक की पांच बहुए के साथ आशी के रूप में की थी I उसके बाद वह स्टार प्लस की शो ये है मोहब्बतें में रुही का किरदार निभाया था, जिससे उन्हें काफी पहचान मिली थी I
View this post on Instagram
उनको इसके लिए कई पुरस्कार भी मिले है, जिनमें सबसे लोकप्रिय बाल अभिनेत्री के लिए भारतीय टेली पुरस्कार भी शामिल है। लेकिन आज यह छोटी सी दिखने वाली लड़की काफी बड़ी हो चुकी है और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है I यह अपनी तस्वीर और वीडियो साझा करती रहती है, जो की उनके फेंस को काफी पसंद आती है I
आपको बता दे की हाल ही में रुहानिका ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमे वह काफी क्यूट और खुबसूरत नजर आ रही है। उनके इस लुक को देखने के बाद लोगो का कहना है, की उनके सामने उर्मिला मातोंडकर भी फ़ैल है I इस विडियो में वो व्हाइट ड्रेस में डांस करते हुए बेहद प्यारी लग रही है,
View this post on Instagram
इसके अलावा भी रुहानिका ने अपनी कई तस्वीरें भी इंस्टा पर शेयर की है , उनके इंक फोटो को उनके फेंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और उन्होंने इस पर कई कमेंट भी किये है I आप भी उनके इन फोटो को देख सकते है I
आपको बता दे की रूहानिका धवन आज भी टेलीविज़न और फिल्म इंडस्ट्री काफी एक्टिव रहती है और कुछ फिल्म और टेलीविजन में काम करते हुए उन्होंने लोगो के दिलो में जगह बनाई है I