पहले ब्रेकअप किया फिर दोबारा लौट आई प्रेमिका, गुस्साए प्रेमी ने ऐसा पटका दोबारा ना उठ सकी

Couple Viral Video

अभी देखी जा रहे वीडियो में प्रेमी – प्रेमिका किसी बात पर झगड़ लेते हैं और दोनों अलग हो जाते हैं। उसके बाद प्रेमिका को लगता है कि उसे अपने प्रेमी को मनाना चाहिए। वह फिर से अपने प्रेमी के पास जाती है इसके बाद जो कुछ होता है वह काफी मजेदार होता है ।

इंटरनेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक वीडियोस देखने को मिलती है। कुछ वीडियोस तो इतनी कमाल की होती है कि काफी लंबी समय तक देखी जाती है। हाल ही में ऐसा वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें एक प्रेमी – प्रेमिका आपस में झगड़ लेते हैं और उनके बीच में ब्रेकअप हो जाता है इसके बाद जो कुछ होता है वहां आप सोच भी नहीं सकते।

गुस्से में प्रेमी कुछ ऐसा कर गुजरा

Premi Premika Ka Viral Video

प्रेमी –प्रेमिका का ब्रेकअप हो जाने के बाद प्रेमिका को अपनी गलती का एहसास होता है और वह दोबारा अपने प्रेमी को मनाने के लिए आती है । जैसे ही प्रेमिका दौड़ती हुई अपने प्रेमी को मनाने आती है सामने खड़ा प्रेमी अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाता और वह किसी रेसलर की तरह लड़की को उठाकर जमीन पर पटक देता है। फेम में यह दृश्य देखने लायक होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meemlogy (@meemlogy)

इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर meemlogy नाम के पेज पर अपलोड किया गया। जिससे अब तक लाखों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं ।वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

Back To Top
error: Please do hard work...