आप सब जानते ही है की सोशल मीडिया पर इन दिनों “Kacha Badam” सांग खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसे देख कर हर कोई इस गाने पर रील्स बना रहा है। इसी के चलते मलयाली एक्ट्रेस Priya Prakash Varrier ने अपने सोशल मीडिया पर Kacha Badam सांग पर रील बनाकर शेयर की है।
जिसमे इनकी मासूमियत देख कर लोग इनके दीवाने हो गए है, ये बात तो आप बहुत अच्छे से ही जानते होंगे की Priya Prakash Varrier रातो रात आँख मार कर फेमस हो गयी थी। Priya Prakash सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आये दिन अपने फैंस के लिए फोटोज और वीडियोस शेयर करती रहती है।
View this post on Instagram
Priya Prakash ने एक नया रील पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने वाइट कलर की प्रिंटेड टीशर्ट और ब्लू शॉर्ट्स पहने कच्चा बादाम सांग पर पॉपुलर स्टेप्स फॉलो करती नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने वाइट स्पोर्ट्स शूज और साथ ही बालो को खुला करके अपने लुक को पूरा किया है। रील शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा “इसका विरोध नहीं कर सकी”।
इनका यह वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है, अब तक इनके इस वीडियो पर इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 2 लाख 80 हजार लाइक्स मिल चुके है। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा “आपसे बेहतर इस ट्रेंड को कोई फॉलो नहीं कर सकता है”। एक यूज़र ने लिखा “वाह प्रिया जी मौज कर दी”।