Priyanka Chopra ने रख लिया अपनी बेटी का नाम, पहले कभी नहीं सुना होगा ऐसा कॉम्बिनेशन

Priyanka Chopra Daughter Name

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भले ही देश से बाहर रहती हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चाओं के बीच रहती है I हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने घोषणा की थी कि वह सरोगेसी की मदद से बच्चे को गोद लिया है I

हालांकि दोनों ने अपने घोषणा की पुष्टि नहीं की थी उन्हें बेटा हुआ है या बेटी लेकिन बाद में पता चला है, कि एक बच्ची के माता-पिता बने हैं I जिसका उन्होंने बेहतरीन तरीके से 3 महीने बाद स्वागत भी किया था I

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैं अपनी बेटी के नाम की सूचना दी है I कथित तौर पर प्रियंका और निक के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र हासिल किया और उन्हें सर्टिफिकेट में नाम लिखा है I वह मालती मेरी चोपड़ा जोनास लिखा दस्तावेज में कहा गया है, कि मालती का जन्म 15 जनवरी को कैलिफोर्निया रात 8:00 बजे के बाद हुआ था I

जबकि दंपत्ति ने अभी तक बच्चे के नाम पर कोई पुष्टि नहीं की है ऐसा लगता है कि दोनों के लिए एक विशेष अर्थ हो सकता है I दंपत्ति ने अपनी परंपराओं का सम्मान और अपनी बेटी के नाम के साथ भी जारी रखा है इसलिए एक हिंदू नाम के सांसद मत देना मेरी को भी इसमे जोड़ा गया है I

प्रियंका ने अपने बच्चे की जानकारी किस जनवरी को दी थी जिसमें उन्होंने फैंस के साथ लिखा था, कि हमें पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है, कि हमने सरोगेसी के माध्यम से एक बच्चे का स्वागत किया है I

अभी तक प्रियंका चोपड़ा ने उनके पति ने बीवी की फोटो लोगों के बीच में शेयर नहीं की है I अभी तक प्रियंका चोपड़ा ने उनके पति ने बच्चे के जन्म की घोषणा नहीं की लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 12 हफ्ते पहले ही बच्ची का जन्म हो गया था I मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी 27 हफ्ते में पैदा हुई थी I बच्ची का जन्म ऑपरेशन होना था लेकिन उनकी प्रेमिका डिलीवरी के चलते अस्पताल में ही रखा गया था I

Back To Top
error: Please do hard work...