प्रियंका चोपड़ा को तो आप जानते ही है इन्होने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इन दिनों प्रियंका लन्दन में अपनी अपकमिंग फिल्म “सिटाडेल” की शूटिंग कर रही है और इसी शूटिंग के दौरान उन्होंने अपनी एक जोरदार शानदार शेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

इस फोटो में प्रियंका न्यूड मेकअप, वाइट ड्रेस और ओपन हेयर में नजर आरही है। प्रियंका 39 साल की है और इनके पति निक इनसे उम्र में छोटे है। प्रियंका ने इस फोटो को शेयर करते हुए हैशटैग “सिटाडेल” और “सेल्फमोड” का इस्तमाल किया है। इसके पीछे यह कारण है की इनके फैंस को पता चल सके की ये इस समय इसमें व्यस्त है।
प्रियंका की इस पोस्ट पर मेकअप आर्टिस्ट पॉल गूच ने हस्ते हुए एक इमोजी शेयर की और लिखा, “आपके बाल किसने बनाये है, यह अद्भुत है।” जिस पर प्रियंका ने जवाब दिया “हाहाहा फनी गॉय, बालो के लिए थैंक्स”। इस फोटो को देख प्रियंका के पति निक भी कण्ट्रोल नहीं कर पाए और उन्होंने भी अपनी पत्नी की इस तस्वीर पाए कमेंट किया।
View this post on Instagram
उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा की, “आप हॉट है”। आपको बता दे की इस फोटो के बाद उन्हें बहुत कमैंट्स आ रहे है। उनके एक फैन ने लिखा “क्वीन” तो दूसरे ने लिखा “गॉर्जियस”। इनकी इस फोटो पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे है। इनके हुस्न की पूरी दुनिया दीवानी है। इनकी इस फोटो ने तहलका मचा रखा है।