अब के इस बदलते समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का ही उपयोग करते है, बहुत ही कम ऐसे लोग है जो इस समय में स्मार्टफोन का यूज़ नहीं करते। कई लोगो ने तो पैसा कमाने का जरिया अपने स्मार्टफोन को बना रखा है, इसी के साथ कुछ ऐसी साइटे भी होती है जो कंटेंट के लिए अच्छी खासी रकम देती है।
आज हम आपको विदेश का एक ऐसा मामला बताने जा रहे है जिसे जानकर सब हैरान है, इसमें एक लड़की ने एक वेबसाइट से 7 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली। आपको इस बात से बड़ी ही हैरानी होगी की इस लड़की ने इतने पैसे सिर्फ कुत्ते जैसा भौंक कर कमाए है। इसी के साथ उसने कभी कभी कुत्ते जैसी एक्टिंग भी की, जिसकी वजह से उन्हें कुत्ते का पट्टा डालकर घर में घूमना पड़ा।
सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है की इस तरह की वीडियो देखने के लिए लोग वेबसाइट पर पैसे का भुगतान करते है। आपको बता दे की विदेशो में ओनलीफैंस नामक एक वेबसाइट है और इस पर एडल्ट कंटेंट ज्यादा शेयर होता है। इस वेबसाइट पर एंड जेना नाम की एक लड़की ने वीडियो पोस्ट किया जिसमे वह कुत्ते की तरहर भोंकती नजर आयी और यह अपने इस टैलेंट को यूनिक मानती है।
पहले भी उन्होंने ऐसे कई वीडियो पोस्ट किये जिस वजह से इन्होने ये करना जारी रखा। इसका फायदा ये हुआ की अब तक एक साल में वह इस कंटेंट से 7 करोड से भी ज्यादा रुपये कमा चुकी है। जेना ने बताया की ऑनलाइन वर्ल्ड में ज्यादातर लोग उन्हें Puppy Girl Jenna नाम से ही जानते है। कई लोग तो उन्हें सेक्सुअल डिजायर्स के लिए उनसे कुतो की तरह एक्टिंग करवाते है और इसके लिए पैसे भी देते है।
एक इंटरव्यू में जेना ने बताया था की हर इंसान की अलग अलग डिमांड होती है, कुछ लोग उन्हें भोकने को कहते है तो कुछ उन्हें गले में पट्टा डालकर घूमने को। जब एंकर ने उनसे पूछा की उन्हें ये आईडिया कैसे आया तो उन्होंने बताया की लॉक डाउन में जब वह घर में बंद थी जब उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया। जिससे उन्हें काफी ज्यादा व्यूज मिले और 2020 से उन्होंने इसे अपना प्रॉफ़ेशन बना लिया और करोडो कमाए।