ताजमहल देख कर अक्सर लोग उसे देखते ही रह जाते है और वहां जाकर पर्यटक अपने जोड़े के साथ कई तरह तरह के पोज देते है। आप भी जानते है की शाहजहाँ ने ताजमहल मुमताज की याद में बनवाया था, आपने अक्सर दो प्रेमियों को हसीं मजाक में चाँद तारे से लेकर ताजमहल तक देने की बात सुनी होगी।
आज हम आपको बताने जा रहे है की मध्यप्रदेश के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तोहफे में बाहर से ताजमहल की तरह दिखने वाला चार कमरों का माकन दिया। इसकी खास बात यह है यह असलियत में आगरा में स्थित ताजमहल की तरह दिखता है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस रेप्लिका ताजमहल को देख कर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह ताजमहल की रेप्लिका मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में रहने वाले आनंद चौकसे नहीं अपनी पत्नी को तोहफे में दिया है, पैसे से आनंद प्रकाश टीचर है और इस ताजमहल जैसे दिखने वाले घर में 4 बेडरूम, लाइब्रेरी, मेडीटेशन रूम और किचन भी है और इसे बनाने में करीब तीन साल का वक्त लगा।
यहाँ की दीवारों पर ताजमहल जैसी खूबसूरती लाने के लिए राजस्थान और आगरा के कारीगरों की मदद ली गई है और वही फर्नीचर के लिए मुंबई और सूरत से कारीगरों को बुलवाया गया था। एक इंटरव्यू में आनंद प्रकश ने बताया की “मुमताज की मृत्यु के बाद उन्हें कई वक्त तक बुरहानपुर में ही रखा गया था और पहले यही तय था की मकबरा उनकी याद में बुरहानपुर में ही बनेगा पर बाद में आगरा में बनवाया गया इसी वजह मेने सोचा की में खुद ही क्यों न ताजमहल बनवा लू”।