देश में महंगाई को लेकर कांग्रेस कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं केंद्र सरकार को घेरने के लिए। हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी लगातार मोदी सरकार पर तंज कस रहे हैं। शुक्रवार को कांग्रेस महिला कार्यकर्ता ने एक अनोखा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद शनिवार को राहुल गाँधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए सवाल खड़े किए हैं।
राहुल गाँधी ने भी अपने अनोखे अंदाज में मोदी सरकार पर तंज कसा हैं राहुल ने अपने ट्वीट में पेपर की कई कटिंगों को एक साथ साँझा कर महंगाई से जनता परेशान हो रही हैं इसकी बात कही हैं। राहुल ने ट्वीट करते हुए तस्वीर में लिखा हैं की मंहगाई की मार, रसोई के बजट में लगी आग, महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट, बढ़ती महंगाई से जनता परेशान, कोरोना के साथ-साथ अब महंगाई से जूझ रही हैं जनता, महंगाई से माल की आवक प्रभावित।
महँगाई का विकास! pic.twitter.com/xc0oaQXp3m
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 20, 2021
खबरों के मुताबिक बता दे की पेट्रोल – डीजल के भाव लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी देखी गई हैं। जिसका असर आम जनता पर पड़ रहा हैं। क्योकि पेट्रोल – डीजल के भाव बढ़ने से सभी सामानों पर इसका असर पड़ा हैं। भाव में लगातार वृद्धि के कारण राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.50 रूपए प्रति लीटर पार चला गया हैं जो की अभी तक का सबसे ज्यादा भाव हैं।