कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी मोदी सरकार को किसी भी मुद्दे पर छोड़ना नहीं चाहते हैं। राहुल गाँधी ने मोदी सरकार को कई बार किसान बिल और महंगाई पर घेरा हैं और साथ ही रोजगार पर आए दिन मोदी सरकार को घेर रहे हैं। हाल ही में राहुल गाँधी ने एक बार फिर से रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा हैं और बड़ी बात कही हैं।
राहुल गाँधी ने कहा की “सुनो जन के मन की बात“। राहुल गाँधी ने यह बात कहते हुए समझ सकते हैं सीधे प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाया हैं।
दरअसल राहुल गाँधी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया हैं जिसमे उन्होंने लिखा हैं “सुनो जन के मन की बात”। और कहा है की निरंकुश तानाशाह “अपने मन की बात” करता हैं। मगर लोकतंत्र तो “जन के मन की बात” पर विश्वास करता हैं। इसके साथ ही राहुल गाँधी ने एक हैशटैग भी शेयर किया हैं – #modi_rojgar_do
सुनो जन के मन की बात-#modi_rojgar_do
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 21, 2021
साथ ही राहुल गाँधी का कहना हैं की हिंदुस्तान के जन के मन की बात सुनना ही सरकार का कर्तव्य हैं, मगर भाजपाई हुकूमत युवाओ की आवाज की अनदेखी कर रही हैं।