हम सभी जानते हैं, कि इस समय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नेपाल के दौरे पर है I यह अपने पांच दिनी निजी दौरे पर नेपाल गए हुए हैं I जहां से इन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रही है I
इसमें आप देख सकते हैं कि उनकी नेपाल की इस यात्रा में अब के दौरान एक मिस्ट्री गर्ल (Mystery Girl) को देखा गया है, जो कि राहुल गांधी के साथ दिखाई दे रही है इस पर कई तरह के सवाल भी उठाए गए हैं I इसको देखने के बाद इसको कई लोगों ने अपने अनुसार अलग-अलग महिला के बारे में बताया है I
आपको बताएं देख कि राहुल गांधी के साथ जो महिला नेपाल में पब में दिखाई दे रही है, उसके बारे में कहा जा रहा है कि वह चीन के राजदूत हाउ यंकी है I सोशल मीडिया पर लोग इसे मिस्ट्री गर्ल के नाम से वायरल कर रहे हैं I
इस दौरान यह काफी चर्चा में बनी हुई है सभी लोग जानना चाहते हैं, कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ देख रही मिस्ट्री गर्ल आखिर कौन है I साथ ही राहुल गांधी के वीडियो शेयर करते हुए उनकी जमकर खिंचाई भी कर रहे हैं I हम सभी जानते हैं कि आए दिन राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेते रहते हैं और कई तरह के सवाल भी खड़े करते हैं, लेकिन इस समय उनका यह वीडियो बता रहा है कि उन्हें आज देश की कितनी चिंता है I
साहब https://t.co/C8gKv9zVLS pic.twitter.com/VgbBc8rOhi
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 3, 2022
दरअसल सोशल मीडिया पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कई वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं और इस समय वायरल विडियो में वह पब के दौरान पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं I बताया जा रहा है कि यह वीडियो नेपाल के काठमांडू का है, जहां से वह एक महिला के साथ पब में नजर आ रहे हैं I
Is Rahul Gandhi partying with Hou Yanqi (Chinese ambassador to Nepal)? If yes, at what capacity? pic.twitter.com/viZCe1JfrB
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) May 3, 2022
इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि राहुल गांधी किस तरह से महिला के साथ कुछ बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं I इसके साथ में एक दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है इसमें वह उस महिला के पास खड़े अपने फोन में कुछ देख रहे हैं I
वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाजपा के साथ-साथ सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर भी आ गए हैं लोगों ने इस पर कई तरह के जमकर कमेंट भी किए हैं I आप भी उनके इस विडियो को यहा पर देख सकते है I
इसके साथ ही आपको बता दे की, भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने भी राहुल गांधी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, कि “पहचान कौन” वह उनको टारगेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं I जिस तरह से राहुल गांधी लोगों को टारगेट करते हैं उसी तरह से इन्होंने भी अन्य की खिंचाई करते हुए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है I
पहचान कौन ? Who are they ? pic.twitter.com/IDKBkjSg5A
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 3, 2022
आपको बता दे की, नेपाल के अखबार ‘द काठमांडू पोस्ट’ के मुताबिक, राहुल गांधी इस समय नेपाल की अपनी पुराणी दोस्त सुम्निमा उदास के शादी समारोह में शामिल होने के लिए वहा और गये हुए हैं।