आप सभी जानते है की हाल ही में सिंगर राहुल वैद्य और टीवी अभिनेत्री दिशा परमार की शादी हुई है और इन्ही की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है। इनकी शादी बड़ी ही धूमधाम से हुई और दोनों अपनी शादी में बेहद खुश नजर आ रहे है। आप भी इनकी शादी की वीडियोस देख कर जान सकते है की दोनों कितने खुश है। लेकिन हम आपको बताने वाले है की इन दोनों की शादी की पहली रात में ही किसी ने खलल डाल दिया।
मामा ने डाला पहली रात में खलल
दरअसल यह बात राहुल वैद्य द्वारा एक वीडियो में बतायी गयी है। यह वीडियो राहुल के फैन ने शेयर किया है जिसमे राहुल अपनी पहली रात का अनुभव शेयर करते नजर आरहे है। राहुल अपने घर के सदस्यों के बारे में बताते हुए कह रहे है की मेरे नाना-नानी बड़े ही हसमुख है। उन्होंने आगे बताया की मेरे भतीजे और मेरे मामा रात को 3 बजे पार्टी कर रहे थे तो मेने कहा कमरे में आ जाओ।
पत्नी ने पूछा कमरे में और भी कोई हैं क्या?
और उनके मामा कमरे में आ गये, उनकी पत्नी ने पूछा की कमरे में कोई और भी है क्या? हालांकि बाद में में सो गया मुझे नहीं पता फिर क्या हुआ। राहुल ने आगे बताया की मेरे मामा सुबह 8 बजे ही मेरे कमरे में आ गये। मेरी पहली रात ही चल रही थी और मामा आये और बोलते की मेरी जैकेट यही रह गयी।
View this post on Instagram
राहुल ने कहा की वह देर से भी जैकेट लेने आ सकते थे, लेकिन वह सुबह 8 बजे उठा कर बोलते है की सो रहे हो क्या, तो मेने कहा हाँ सो रहा हूँ तो कहते है मै मेरी जैकेट यही भूल गया उसी को लेने आया हूँ। इनकी यह बात सुन कर रिसेप्शन पार्टी में मौजूद हर कोई हसने लगा। दिशा और राहुल की शादी मुंबई में हुई है। दोनों की शादी के मेहँदी और संगीत के फोटो काफी वायरल हुए है। राहुल ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में गाने भी गाये थे। शादी के बाद यह दोनों आउटिंग करते भी नजर आये।