आज हम आपसे बॉलीवुड की एक्ट्रेस राइमा सेन (Actress Raima Sen) के बारे में बात करने जा रहे है, पिछले कई समय से वह बॉलीवुड में किसी भी फिल्म में नजर नहीं आयी है लेकिन उसके बाद भी वह काफी सुर्ख़ियों में रहती है। इसकी एक खास वजह उनका स्टाइलिश अंदाज भी है आये दिन अपने लुक्स से वह लोगो के होश उड़ाती रहती है।
राइमा ने फिर अपनी एक फोटो शेयर की है, राइमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हर दिन वह अपने फैंस के साथ अपने फोटोशूट की झलक शेयर करती रहती है। हाल ही में अपने एक बोल्ड फोटो से उन्होंने सबको अपना कायल बना दिया है इस फोटो में उनका बेडरूम लुक देखने को मिला है।
View this post on Instagram
फोटो में वह बेड पर बैठकर पोज दे रही है, राइमा ने फोटोशूट के दौरान ब्लैक कलर की बिकनी पहनी है और उसी के साथ उन्होंने वाइट कलर का श्रग कैर्री किया हुआ है। फोटो में राइमा का नो मेकअप लुक देखने को मिला है और बालो को उन्होंने खुला छोड़ा है और वह इस लुक में बेहद ही हॉट नजर आ रही है और इनके फोटो पर हजारो लाइक्स और कमैंट्स आ रहे है।