विश्वास कहे या अन्धविश्वास। आज भी प्रथा के नाम पर कुछ ऐसी रीतियाँ है। जो अब के इस दौर में सुनने में अजीब लगती है लेकिन फिर भी लोग इन्हे मानते है। ऐसा ही राजस्थान का एक वाक्या सामने आया जिसमे रीति – रिवाज के नाम पर महिलाओ को पति के जूते में पानी पिलाया जाता है।
कुछ पुरानी परंपरा और रीती – रिवाज आज के युग में मानना तो दूर सुनना भी अच्छा नहीं लगता। अब जैसे राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की बात करे तो यह के बंकाया देवी के मंदिर में ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में आने से लोगों के भूत दूर हो जाते हैं। इसके लिए तरह-तरह के उपाय भी किए जाते हैं जिनके तहत यहां पर गांव की महिलाओं को लाया जाता है फिर आसपास की गांव की महिलाएं भी लाई जाती हैं।
इस देवी के मंदिर में एक कुंड है। जहा महिलाओ को उतरने के लिए कहा जाता है, और फिर उनको अपने पति के जूते में पानी भरकर पीने को कहा जाता है और जो महिलाएं ऐसा ना करें उसकी तो फिर सामत है। इतना ही नहीं महिलाओ को जूते से मारकर गांव से भगाया जाता है। इस अजीबो गरीब रिवाज पर गांव में सब हंसते भी है। लेकिन फिर भी इन रिवाजो को ऐसे ही पूरा किया जाता है।
कुछ लोगो ने धर्म और रीति – रिवाज के नाम पर हो रहे इस काम की पुलिस में शिकायत भी की। लेकिन यहां की स्थानीय पुलिस का कहना है यह धर्म से जुडी हुई बातें है हम इसमें कोई भी एक्शन नहीं ले सकते है।