सोशल मीडिया पर देवर भाभी का एक वीडियो लोगो को काफी पसंद आ रहा है। राजपूताना स्टाइल की पोषक में ये दोनों देवर भाभी स्टेज तोड़ परफॉरमेंस दे रहे है।
शादी हो या कोई त्यौहार हमने अक्सर ही देवर और भाभी के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखी है। मां-बेटे और भाई-बहन और अच्छे दोस्त की तरह माने जाने वाले इस रिश्ते में शादी के समय खूब मस्ती देखने को मिलती है। इतना ही नहीं, जब भी मौका मिलता है तो यह डांस करने का मौका नहीं छोड़ते। यही वजह है कि शादियों में देवर और भाभी की जोड़ी देखने लायक होती है।
अभी वायरल यह देवर – भाभी का वीडियो भी लोगो को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो में दोनों रजवाड़े स्टाइल में नज़र आ रहे है। उनके डांस को देखकर समझ आता है कि यह दोनों राजस्थानी है। भाभी ने पीले रंग की ओढ़नी पहन रखी है, तो वहीं देवर भी अपने सूट-बूट में स्टेज पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। देवर ने अपने सिर पर पीले रंग का साफा बांधा हुआ है। वहीं, उनके पीछे कुछ लड़कियां डांस करती हुईं दिखाई दीं। देवर और भाभी (Devar Bhabhi) के बीच की बॉन्डिंग बिल्कुल निराली दिखी। आस-पास खड़े लोग इस जोड़ी को डांस करते हुए काफी देर तक देखते ही रहे।
देवर – भाभी के इस वीडियो को इंस्टाग्राम के राजपूत कल्चर नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब पसंद किया।