आप सब जानते है की बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत को लोग ड्रामा क्वीन के नाम से जानते है और अक्सर यह अपनी अजीब हरकतों की वजह से सुर्खियॉं में बनी रहती है। आपको बता दे की हाल ही में राखी सावंत को बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद के साथ स्पॉट किया गया था। जिन्हे हाल ही में बीटीटी के घर से बाहर होना पड़ा था।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की राखी और उर्फी का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख कर लोग राखी सावंत की तारीफ कर रहे है और यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। क्योकि उन्होंने इस वीडियो में एक सख्श को आत्महत्या करने से रोक लिया। दरअसल मुंबई में राखी और उर्फी को साथ देख पैपराजी ने उन्हें रोक लिया और उनकी फोटो लेने लगे।
इसी बिच एक दिव्यांग सख्श राखी के पास आया और अपनी आर्थिक स्थति की दुहाई देकर पैसो से मदद करने की गुजारिश करने लगा। इसी बिच साथ कड़ी उर्फी इसे कुछ पैसे निकाल कर देने ही वाली थी की राखी ने उन्हें रोक लिया। फिर उस सख्श ने राखी सावंत को बताया की वह सुसाइड करना चाहता है। उस इंसान की बात सुन कर राखी और उर्फी दोनों हैरान रह जाते है।
उसके बाद राखी उससे पूछती है की तुम सुसाइड क्यों करना चाहते हो, जिसके बाद उस इंसान ने बताया की कोरोना के बाद से हालात बिगड़ गए है। जिसके बाद राखी ने कहा कोरोना सिर्फ तुम्हारे नहीं सबके घर में आया था, उसके लिए सुसाइड क्यों करना एक ही जिंदगी है बेटा, उतर चढ़ाव आते है जिंदगी में। ऐसे ही कोरोना भी आया था और चला गया।
राखी ने आगे उस इंसान से तम्बाकू खाने पर भी मना किया। राखी ने पूछा कितना पैसा चाहिए और क्या करोगे। दुकान चलाओगे या दारू पियोगे या फिर ड्रग्स लोगे सच बताओ। उस इंसान ने कहा वह ऐसा कुछ नहीं करेगा फिर राखी ने कहा ठीक है मेरे ड्राइवर से मिल लेना पहले में आपका बैकग्राउंड चेक करूंगी, क्योकि में अंधी होकर पैसा नहीं दे सकती। में पहले देखूंगी आप पैसे का सही इस्तमाल कर रहे या नहीं।
राखी ने आगे कहा में किसी इंसान की जॉब लगा सकती हूँ पर पैसा देकर उसकी आदत नहीं बिगड़ सकती। राखी ने उस सुसाइड की सोच रहे इंसान की हिम्मत बड़ाई और मजबूतियों से चुनौती का सामना करने को कहा। राखी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है सब राखी की तारीफ कर रहे है।