एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने अतरंगी कारनामों को लेकर इंटरनेट पर सुर्खियों में बनी रहती है। इस बार राखी को सड़क पर नागिन बने कमर मटका कर डांस करते हुए देखा गया। जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो रहा है।
बीच सड़क पर रखी सावंत बनी नागिन
कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत अपने अजीबोगरीब कारनामों से इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी रहती है। कभी वह अपने बॉयफ्रेंड से बुर्ज खलीफा मांगती है तो कभी ट्रैफिक नियमों को तोड़ कर चालान कटवा लेती है। अब इस बार राखी की एक नई हरकत सामने आई।जिसमें वह सड़क पर नागिन बन गए।
एक्ट्रेस राखी अपने बॉयफ्रेंड को लेकर अलग-अलग देश की यात्रा पर निकल जाती है इसी बीच राखी सावन में अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी को नाग बनाती और कुछ नागिन बन गई।
वायरल वीडियो में राखी यह बोलती दिख रही है कि “समझो ये नाग है और मैं हु नागिन”उसके बाद वह नागिन की कई सारे गानों पर सड़क के बीच डांस करने लगती है पहले वो ‘मैं नागिन-नागिन, नागिन-नागिन नागिन डांस नचना’ गाने पर जबरदस्त नागिन डांस करती हैं, इसके बाद वो घूम-घूम कर ‘मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा, मैं नागिन तू सपेरा’ गाने पर डांस करने लगती हैं।
देखे वीडियो
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं इस डांस के बीच राखी के बॉयफ्रेंड आदिल उनसे बार-बार बचने की कोशिश करते हैं और वह बार-बार यही बोलते हैं कि’ मुझे क्यों डस रही हो मुझे क्यों डस रही हो?’ इंस्टाग्राम पर विरल भियानी द्वारा शेयर इस वीडियो को लोग खूब देख रहे है।