Rakul Preet Singh ने Pasoori गाने पर किया मदहोश कर देने वाला डांस, जैकी भगनानी बोले- ‘क्या तुम मुझे.

Rakul Preet Singh Dance Viral Video on Pasoori

सोशल मीडिया स्टार रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) सोशल मीडिया पर अपने फेन्स के साथ काफी ज्यादा कनेक्टेड रहती है। रकुल प्रीत की खूबसूरत तस्वीरें और विजुअल ट्रीट तो इंटरनेट पर देखे जाते हैं साथ ही वह कई बार फिटनेस मोटिवेशन देते हुए भी नजर आती है। हाल ही में रकुल ने अपने फैंस के साथ एक भेल की रेसिपी शेयर की। इसी के साथ अभी उनका एक लेटेस्ट डांस वीडियो (Dance Viral Video) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होता नजर आ रहा है।

Rakul Preet Singh ने किया पसूरी गाने पर डांस

Rakulpreet singh dance viral video

इस वायरल वीडियो (Viral Video) में रकुल सबसे ट्रेडिंग सॉन्ग “Pasoori” पर काफी धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है इस दौरान उन्हें ब्लैक कलर की स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहना देखा जा सकता है वीडियो में रकुल के बेली डांस से लेकर कंटेंपरेरी डांस मूव्स तक के बेहतरीन परफॉर्मेंस लोगों को खूब पसंद आ रहे है।

Rakul Preet Singh ने वीडियो किया इंस्टाग्राम पर शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

अपनी इस वीडियो को रकुल ने शुक्रवार को अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया वीडियो को शेयर करते हुए रकुल ने कैप्शन में लिखा ’ मेरा हाल ही में पसंदीदा गाने के लिए मेरी भावना ’साथ ही में उन्होंने इस डांस के कोरियोग्राफर को टैग करते हुए धन्यवाद कहा है।

फैंस को आया खूब पसंद

एक्ट्रेस का यह वीडियो देखने के बाद यूजेस इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है रकुल के बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के कमेंट में एक्ट्रेस के इस हसीन वीडियो को देख इस पर कमेंट में लिखा, “मुझे तुम मुझे भी सिखा सकती हो’ साथ ही जैकी ने हार्ट इमोजी”, फायर इमोजी और रेड हार्ट इमोजी भी इसके साथ शेयर की।

Back To Top
error: Please do hard work...