आप सभी को पता होगा की अगर सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ पसंद आजाये तो उसे इतना शेयर करते है और उसकी बहुत वाहवाही करते हैं, लेकिन अगर यूजर्स को कुछ पसंद ना आये तो उसे बुरी तरह से ट्रोल कर देते हैं। वैसे बॉलीवुड के एक्टरो के लिए ट्रोल होना कोई नई या बड़ी चीज नहीं हैं। आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे बताने जा रहे हैं। जिन्हे यूजर्स बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर किसी ने रकुल प्रीत की एक फोटो शेयर करदी। उस फोटो में रकुल प्रीत ने शर्ट तो पहनी है, लेकिन वो निचे पेंट पहना भूल गयी हैं। सोशल मीडिया पर यही बात छायी हुई है की बिना पेंट पहने रकुल प्रीत घर से निकल गयी। लेकिन रकुल प्रीत लोगो को इस बात का करारा जवाब देती फिर रही हैं।
रकुल प्रीत ने किसी इवेंट पर जाते समय ऐसी ड्रेस पहनी जिसमे शर्ट ही है पेंट नहीं हैं और इस ड्रेस में किसी ने उनकी फोटो खिंच ली और अब जमकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा हैं। इस फोटो पर गंदे कमेंट भी आरहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘पेंट पहनना भूल गयी क्या’। तो वही दूसरे यूजर ने लिखा की ‘पब्लिक प्लेस में क्या पहनना चाहिए ये भी नहीं पता’।
रकुल ने उन यूजर्स को करारा जवाब देते कहा की “जो लोग मेरे ऊपर सवाल उठा रहे है, वह तब क्यों कुछ नहीं बोलते जब महिलाओ का शोषण होता हैं”। वैसे आप को बता दे की रकुल प्रीत की वो बिना पेंट वाली फोटो जिस वजह से वह ट्रोल हो रही उसकी सच्चाई कुछ और ही हैं। रकुल प्रीत ने डेनिम शर्ट के निचे डेनिम शॉर्ट्स भी पहना था, उस फोटो का खाली एक ही एंगल शेयर किया गया। जब उनकी पूरी फोटो डाली गयी तब यूजर्स ने अपनी कमैंट्स डिलीट की।
यह भी पढ़े : ऐसा क्या हुआ मलाइका के साथ उस रात की मलाइका ने तलाक ले लिया जाने उस रात की पूरी बात।