अयोध्या : सभी राम भक्तों की नज़र अयोध्या में बन रहे रामलला के मंदिर पर हैं। और हर किसी को उम्मीद है की जरूर खुदाई में ऐसी पुरानी वस्तु मिलेगी जिससे जो भी रामलला पर सवाल उठा रहे थे उन्हें उनका जवाब मिलेगा। बता दे की राम जन्म भूमि परिसर में रामलला के मंदिर निर्माण का काम बहुत ही तेज़ी से चल रहा हैं और मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई का काम भी पूरा हो चूका हैं।
लेकिन आपको जानकर ख़ुशी होगी की इन सब कार्यों के बीच खुदाई में राम जन्मभूमि ट्रस्ट को कई ऐसी महत्वपूर्ण प्राचीन वस्तु मिली है जिनके बारे में जानकर आपको बहुत ही ख़ुशी मिलेगी। बता दे की ख़बरों से पता चला है की खुदाई में धार्मिक खंडित मुर्तिया, मंदिर के अवशेष, स्तम्भ, सीता रसोई से संबंधित सिलबट्टा, आटा और रोटी बनाने का बेलन, चकिया मिली हैं।
खुदाई में मिली कई प्राचीन वस्तु
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय के व्यवस्थापक श्री प्रकाश गुप्ता ने बताया की राम मंदिर निर्माण के लिए नींव की २० फीट खुदाई तक कई प्राचीन अवशेष मिले हैं। साथ ही यह भी बताया की इससे पूर्व भी खुदाई में कई प्राचीन शिलाए मिली हैं। बता दे की सीता रसोई की खुदाई में बेलन और चकला मिला है, मानस भवन की खुदाई के दौरान अतिप्राचीन भगवान राम की चरण पादुका भी मिली हैं। इन सभी अवशेषों को राम जन्मभूमि परिसर में ही संरक्षित कर दिया गया हैं।
इन सभी प्राचीन धरोहर को मंदिर में ही म्यूजियम बनाकर रखा जायेगा जिससे राम भक्त इनके दर्शन कर सके।