यह मामला दिल्ली शहर का है, जहा सदर थाना में एक आईआरएस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला किसी और ने नही बल्कि उसी की पत्नी ने उस पर दर्ज कराया है। दिल्ली में पदस्थापित इस अधिकारी पर दहेज प्रताड़ना और दूसरी महिलाओं के साथ नाजायज संबंध रखने का आरोप लगा है।
इस अधिकारी की पत्नी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है, इसके बाद इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। इस अधिकारी का नाम आकाश वर्णवाल है जो मूल रूप से कोडरामा के झुमरी तिलैया के रहने वाले हैं। यह वर्तमान में दिल्ली में कार्यरत है, इनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि पति गांजे का आदी है और नशा करता है। इसके साथ ही वह उसके साथ मारपीट करता था।
सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बूटी मोड़ निवासी 28 वर्षीय स्नेहा स्वाति की शादी 10 जून 2017 में इस अधिकारी के साथ हुई थी। उन्होंने बताया की मेरी शादी में पिता ने काफी खर्च किया, दहेज में एक करोड़ रुपये के गहना और सामान दिया।
जब शादी के बाद झुमरीतिलैया स्थित ससुराल गई तो वहां सास-ससुर का व्यवहार अच्छा नहीं था। कुछ समय बाद पति मुझे उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद ले गये थे।
पीड़िता ने बताया की उसके बाद मुझे पति के नशे के बारे में पता चला। वह आये दिन गांजा और शराब पीते हैं, नशे की हालत में मारपीट भी शुरू कर दी। जब आकाश बार-बार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे तो इसकी शिकायत अपने सास-ससुर से की लेकिन उन्होंने दहेज की मांग की और दिल्ली में घर दिलाने की बात कही उसके बाद मैंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पत्नी ने बताया शादी के बाद लगातार चार सालों से प्रताड़ना को झेलती रही लेकिन पति के लिए “मैं सिर्फ जीवित खिलौना भर थी।”
थाने में उसने बताय की मेरा पति सबको कुंआरा बताता है और कुंआरा बताकर महिलाओं को झांसा देता है। दिल्ली की एक छात्रा सहित कई महिलाओं से उसके संबंध है। मायके वालों ने कई बार आकाश और उनके माता-पिता से बातचीत का प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ अब यह मामला पुलिस जाँच में चल रहा है।
स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…
DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…
आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…
VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…
VIDEO: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से आता है और…