टीम इंडिया ने इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बिच पहले टेस्ट मैच में 222 रनों और 1 पारी से सीरीज में 1-0 की बढत बना ली। मोहाली में हुए इस मैच में टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 175 रन बनाए थे और 9 विकेट भी हासिल किये थे। इस मैच म रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपने दोहरे शतक से केवल 25 रन ही दूर थे तब ही टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने पारी घोषित कर दी। इस बात को लेकर कई बाते सामने आ रही है।
ये शख्स था रवींद्र जडेजा के दोहरे शतक पूरा ना होने की वजह
रोहित शर्मा ने मैच के बाद इस बात का खुलासा करते हुए बताया था की आखिर कौन था वह शख्स जिसने रविन्द्र जडेजा का दोहरा शतक नही पूरा होने दिया। रविन्द्र जडेजा ने इस मैच में दिखाया की वे कितने निस्वार्थ है। दरअसल बात ऐसी है की रविन्द्र जडेजा केवल 25 रन से अपने दोहरे शतक से दूर थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इसके पहले ही पारी घोषित कर दी, रोहित शर्मा ने बताया की ये फैसला खुद रविन्द्र जडेजा का था। जडेजा ने कहा की वे मैच खेलते वक़्त आंकड़ो का ध्यान नहीं रखते । जडेजा के बारे में रोहित शर्मा ने कहा “एक सवाल था कि पारी घोषित करना है या नहीं, यह टीम का फैसला था, जिसमें जडेजा की पूरी सहमति थी. ये दिखाता है कि वह कितने निस्वार्थ हैं.”