आपने सुना होगा की मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती। ये बात जिसने भी कही है बहुत सही कही है। ऐसे मेहनत करने वाले लोग अपनी मंजिल को आसानी से पा लेते है। हम जानते है कुछ लोग ऐसे होते है जो आपकी मेहनत को सफल नहीं होने देते, बल्कि आपको देख कर जलन की भावना रखते है, लेकिन मेहनत करने वाले लोग कभी अपना आत्मविश्वास कम नहीं होने देते और अपनी मंजिल को हासिल कर ही लेते है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही मेहनत से आगे बढ़ने वाली लड़की के बारे में बताने जा रहे है। यह लड़की उत्तरप्रदेश के आगरा की है जिसका नाम रंजना यादव है। रंजना ने जब अपनी पढ़ाई पूरी कर ली तो आगे उन्होंने बिज़नेस करने की सोची। रंजना ने फॉरेस्टरी से एमएससी कर रखी थी, तो उन्होंने मोतियों की खेती करने का सोचा। उन्हें बचपन से ही मोतियों से बहुत लगाव था।
जब उन्होंने अपने घर वालो से ये बात कही तो उन्होंने मना कर दिया, क्योकि उनका मानना था की उनके घर में किसी ने पहले बिज़नेस नहीं किया तो सफल होगा या नहीं। उनके घर वाले रिस्क लेने से डर रहे थे। उनको लग रहा था की ये काम सफल नहीं होगा। इसके बाद रंजना ने अपनी काबिलियत दिखाने के लिए अपने घर के पुराने बाथ टब में ही मोती की खेती शुरू कर दी।
आपको जानकर हैरानी होगी की अपनी पहली ही कोशिश में रंजना को 80 हजार का मुनाफा हुआ। और उनकी इस सफलता को देख कर उनके घर वाले भी इस काम के लिए तैयार हो गए। साथ ही रंजना अपने इस बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग के लिए भुवनेश्वर गई है। आख़िरकार रंजना ने अपनी मेहनत को साबित किया और अपने घर की पहली बिज़नेस वूमेन बनी।
रंजना ने बताया की मोती बनाने की प्रक्रिया कठिन होती है और मोती तैयार होने में 10-12 महीने लगते है। इस खेती में बहुत ही ध्यान देना पड़ता है। इसमें सिप को पहले तो ऐसे ही छोड़ना होता है फिर सात दिनों तक विशेष प्रकार के पानी में डुबोकर रखना होता है और तो और पानी के तापमान और उसकी सफाई का खास ध्यान रखना होता हैं। आज रंजना के इस बिज़नेस से रंजना और उनके घर वाले सभी बहुत खुश हैं।
स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…
DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…
आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…
VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…
VIDEO: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से आता है और…