Ranu Mondal का नया गाना आया लोगो के सामने, ‘टाटा, बाय-बाय’ गाने ने जीता फैन्स का दिल, देखे वायरल विडियो I

Ranu Mondal New Video Viral

रानू मंडल को तो हम सभी जानते हैं, कि किस तरह से रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थी जिसके बाद उनका एक बार फिर से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है I जिसमें वहां उनका नया गाना गाते हुए दिखाई दे रही है I रानू मंडल (Ranu Mondal) अपनी आवाज के लिए काफी पॉपुलर है इसकी वजह से बॉलीवुड सिंगर रेशमा ने भी उन्हें अपनी फिल्मों में गाने गाने का मौका दिया था I

रानू मंडल को इंटरनेट पर काफी टोल भी किया गया, लेकिन वह अपने आवाज से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही I  इसमें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता हुआ देखा जा रहा है I जिसमें रानू मंडल घर के कपड़े में हैं और अपनी आवाज में गाना गा रही है I इधर कुछ फैंस ने सेल्फी ली जबकि कुछ लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है I

उसके बाद उन्होंने मौके पर ही टाटा बाय-बाय सॉन्ग बनाकर सुना दिया उसको सुनकर लोग काफी खुश हुए और उन्होंने अपने आवाज में टाटा बाय-बाय गाना उन लोगों को गाकर चौका दिया I उनका यह वीडियो इसमें सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर काफी शेयर किया जा रहा है I

 

View this post on Instagram

 

A post shared by asifa mir04 (@asifa.mir4)

पिछली बार जब इन्होंने गाना गाया था तो या रेलवे स्टेशन पर देखी गई थी वहीं से उनका वीडियो कैसे वायरल हुआ था और इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी थी I आप भी इस विडियो को यहा पर देख सकते है और अपने कमेंट इसमे दे सकते है, की आपको यह गाना केसा लगा जरुर बताये I

Back To Top
error: Please do hard work...