बैग में रखे 2 लाख रुपए कुतर गए चूहें – ऑपरेशन के लिए किए थे जमा।

mouse waste 2 lakh rupay

आज भारत समेत कई देशों में बेरोजगारी चरम सीमा पर है, जहा पर कई लोग आज पैसों के लिए रोजगार की तलाश में रहते है, वही पैसों से जुडी आपको एक चोंकाने वाली खबर को बताने जा रहे है, जिसे जानकर आपको हैरानी होगी।

आज लोग अलग-अलग काम करके पैसा कमाने की कोशिश करते है और अपने काम के लिए एक – एक पैसा जमा करते है। ऐसे में यह घटना आपको हैरान कर देगी, यहा एक व्यक्ति के 2 लाख रूपए चूहों ने कुतर दिए है। आपको बता दे की यह पैसे उसने अपने पेट के ऑपरेशन के लिए जमा करके रखे थे।

2 lakh rupay waste

यह घटना तेलंगाना से सामने आई है जहा के एक किसान जिसका नाम रेड्डी नायक है। जिसने पाई – पाई इकट्ठा करके पैसे जमा किए थे। पैसे जमा करने के बाद उसने कभी सोचा भी नहीं था कि उसके पैसों के साथ इस तरह की घटना भी हो सकती है।

2 lakh rupay waste

किसान खेत में मेहनत मजदूरी करके पैसे खट्टा करता था, लेकिन उसके पेसे चूहे कुतर दिए। यह घटन तब हुई जब उसने पैसे को एक बेग में एकत्र किया था और वह बैग में सुरक्षित रख कर निश्चिंत हो गया। लेकिन कुछ समय बाद ही चूहों ने बैग में रखे सारे पैसे कुतर दिए। बैग में 1000-2000 नहीं बल्कि पूरे ₹200000 थे। यह तेलंगाना के इंदिरा नगर थाना के वेमनुर गांव के एक किसान के साथ हुआ है। आज यह गरीब किसान चूहों की वजह से बेबस और बेसहारा हो गया।

2 lakh rupay waste

किसान सब्जी का ठेला चलाता है और अपना गुजर बसर करता है। उसने पेट की बीमारी के लिए थोड़े – थोड़े पैसे जमा करके ₹200000 रूपय एकत्र किये थे, ताकि पेट का ऑपरेशन करवा सके।

पहले बेंक से कटे-फटे नोटों को वापस लेने के निर्देश दिए थे, लेकिन चूहों ने इन नोटों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया जिसका अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है। आज गरीब किसान अपने इन पेसे का कुछ भी उपयोग नही कर पा रहा है। यह घटना आज सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...