रवि दुबे की पत्नी, Sargun Mehta ने करवाया अपना बोल्डनेस से भरा फोटोशूट, ब्रालेट टॉप पहन बालकनी में दिए ऐसे पोज, देखे I 

Sargun Mehta bold Photoshoot

सरगुन मेहता (Sargun Mehta) आज के समय में जाने वाली टीवी एक्ट्रेस या पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में भी काफी काम करते हुए देखी जाती है I इस बार भी हमेशा की तरह लाईमलाईट का हिस्सा बनी हुई है I आज हम आपको उनके कुछ खास फोटोस को दिखाने जा रहे हैं, जो इस समय सोशल मीडिया पर अकफी ट्रेन कर रहे है, और लोगो को काफी पसंद भी आ रहे है I

सरगुन मेहता (Sargun Mehta) अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती के लिए जानी जाती है, उनका स्टाइलिश अंदाज लोगों को पसंद आता है I इसे उनकी एक्टिंग के बाद करे थे वर्किंग क्लास अर्बन एंड लुक्स के कारण भी काफी चर्चा में रहती है I अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहती है, इसके लिए वह आए दिन अपनी तस्वीर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है I

इस बार उन्होंने नया फोटोशूट (Photoshoot) के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किये है, जो काफी बोल्ड दिखाई दे रही है I इस फोटोशूट के लिए जरूर रेड कलर का बुरा लैपटॉप ब्लैक मिनी स्कर्ट्स को चुना है, जिसमें वह घर जाते हुए देख रही है अपने स्कोर कंप्लीट करने के लिए उन्होंने लाइफ में कभी किया है और अपने बालों को खुला छोड़ दिया है, इस तरह से उनका लुक देखने लायक है I

आपको बता दे की यह फोटो उन्होंने अपनी बालकनी में खड़े होकर खिचवाए है I जिसमें उन्होंने कई तरह से अलग अलग पोज देते हुए दिखाई दे रही है I

पोस्ट शेयर करते हुए सरगुन ने कैप्शन में लिखा, ‘Be Savage’. इस लुक में वह सरगुन बेहद खूबसूरत और हॉट दिख रही हैं. अब सरगुन की ये फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस के अलावा मशहूर हस्तियों ने भी उनके इस लुक की खूब तारीफें की हैं I आप भी इनको यहा पर देख सकते है I

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta)

Back To Top
error: Please do hard work...