खेलो में किसी भी खिलाडी के लिए खेल भावना का होना जरुरी होता है, इसके बिना सभी खेल अधूरे है। क्युकी एक खिलाडी जीतता है, तो दूसरा इसमें हारता है। लेकिन हम आपको खेल भावना के विपरीत एक खिलाडी की मंशा को दिखने जा रहे है, जिसने हारने पर अपने सामने वाले खिलाडी को दाँतो से काट लिया .
वर्तमान में टोक्यो ओलंपिक में फ्रीस्टाइल पहलवान रवि कुमार दहिया ने पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। एक मैच के दौरान कजाकिस्तान के नूरिस्लाम सनायेवे को हराकर फाइनल में क्वालीफाई किया है। लेकिन इनका एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रहा है इसके साथ ही कुछ तस्वीरें भी वाइरल हो रही जिसमे इन दोनों का मुकाबला चल रहा है। इन तस्वीरों को देखकर हर कोई कजाकिस्तान के नूरिस्लाम सनायेवे की कोस रहा है और इन्हें सबसे बेकार खिलाड़ी तक कहा जा रहा है।
क्या किया कजाकिस्तान के खिलाडी ने

दरअसल मैच में जब रवि कुमार जितने लगे थे तब कजाकिस्तान के नूरिस्लाम सनायेवे, पहलवान रवि कुमार दहिया को काटने लग गए थे। तस्वीरों व वीडियो में साफ देख जा सकता है कि मैच जीतने के लिए सनायेवे ने सारी हदें पार करते हुए पहलवान रवि कुमार दहिया को हाथो में काटना शुरू कर दिया। हालांकि पहलवान रवि कुमार दहिया ने इस मैच को जीतकर इस हरकत का जवाब दिया।
पहलवान रवि कुमार दहिया के हाथो पर इस पहलवान द्वारा बुरी तरह काटा गया है। उनके बाजु पर दांतों के निशान पड़ गए थे, लेकिन इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने से आगे चल रहे सनायेवे को आखिर मिनटों में हराकर फाइनल में जगह बना ली।
वीरेंद्र सहवाग ने की निंदा
How unfair is this , couldn’t hit our #RaviDahiya ‘s spirit, so bit his hand. Disgraceful Kazakh looser Nurislam Sanayev.
Ghazab Ravi , bahut seena chaunda kiya aapne #Wrestling pic.twitter.com/KAVn1Akj7F— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 4, 2021
इस घटना को जिसने भी देखा उन सभी ने इसकी निंदा की है। इसमें पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी शामिल है, उन्होंने लिखा की इस तरह से एक खिलाडी को करना शोभा नहीं देता है, यह गलत है। उन्होंने कजाखस्तान के खिलाड़ी की इस हरकत को शर्मनाक बताया है। वही, कहा, गजब रवि, बहुत सीना चौड़ा किया आपने।
इसे कहते हैं असली विजेता का पोज़।क्या पछाड़ा है भारत के इस शूरवीर ने!! जय हो। जय हिंद!! ????????? #रवि_दहिया #CheerForIndia pic.twitter.com/YSknZdWhhG
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 4, 2021
आज गोल्ड के लिए है मैच
आज रवि कुमार का फाइनल मैच होना है, जिसमे वह गोल्ड जितने के लिए रिंग में उतरने वाले है। उनके लिए आज हर कोई दुआ कर रहा है कि रवि कुमार फाइनल मैच जीत जाएं और भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल जुड़ जाए। फाइनल में इनका सामना 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन रूस के जावुर युगुऐव से होगा।