बॉलीवुड की जानी मानी और बेहद ही सफल अभिनेत्री रही है रेखा और आज भी उनकी अदाकारी और खूबसूरती के काफी लोग दीवाने है। रेखा अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी रहती है। कई बार वह बतौर मेहमान बन कर कई रियलिटी शोज में भी जाती है। कुछ दिन पहले रेखा सिंगिंग शो इंडियन आइडल 12 में बतौर मेहमान आयी थी और अब वह मेहमान बन कर मशहूर डांस रियलिटी शो “डांस दीवाने 3” में दिखी।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनका एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसमे रेखा और शो की जज माधुरी नजर आरही है। तो आयोये हम आपको इस प्रोमो के बारे में बताते है, क्योकि ये प्रोमो आते ही सुर्ख़ियों में छाया हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की रेखा डांस दीवाने 3 के आने वाले एपिसोड में नजर आने वाली है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। रेखा के आने के उपलक्ष में शो की थीम का नाम “रेखा उत्स्व” रखा गया है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और इसमें रेखा और अमिताभ की बात चल रही है, यह बात फिल्म “सिलसिला” से जुड़े एक डायलॉग की है। दरसल इस वीडियो में फिल्म सिलसिला के एक सीन को माधुरी और रेखा ने रिक्रिएट किया है और इसमें माधुरी, जया बनी हुई है। आप भी इस वीडियो में देख सकते है की दोनों अभिनेत्री एक दूसरे की तरफ पीठ करके खड़ी हुई है।
View this post on Instagram
माधुरी जया का किरदार निभाते हुए रेखा से कहती है की, ‘क्या चाहती है आप’, रेखा कहती है- मेरे चाहने से क्या होगा..फिर माधुरी कहती हैं- ‘उनका दामन छोड़ दीजिए’.. इस बात पर रेखा कहती है- ‘उन्हें छोड़ना हमारे बस में नहीं और जो बस में नहीं वो में कैसे क्र सकती हूँ ?’ इस पर माधुरी कहती है ‘अमित मेरे पति है’, ‘मेरे धर्म है’ तब रेखा कहती है “वह मेरा प्यार है और अब प्यार मेरी किस्मत बन चुके है”। इन डायलॉग के बिच इसी फिल्म का सुपर हिट गाना “देखा एक ख़्वाब तो ये सिलसिलए हुए” बज रहा है।
यह फिल्म साल 1981 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में मुख्य रोल में अमिताभ, जया और रेखा थे। लोगो ने इस फिल्म से ज्यादा इसके गानो को पसंद किया था। यह आखरी फिल्म थी जिसमे रेखा और अमिताभ ने साथ में काम किया था। जिसके बाद यह जोड़ी कभी सतह में देखने को नहीं मिली। कहा जाता है की शादीशुदा होने के बाद भी अमिताभ रेखा को दिल दे बैठे थे और रेखा भी इनके प्यार में पागल थी करीब पांच साल तक दोनों एक दूसरे को डेट करते रहे।