बच्चे को सिर पर लेकर बाढ़ के गहरे पानी में घुस गया ये शख्स, देखें चौंका देने वाला Shocking Video

सोशल मीडिया पर एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है । जिसमें बाढ़ की वजह से एक शख्स सिर पर प्लास्टिक के टब में एक 3 महीने के बच्चे को गर्म कपड़े में लपेटकर पानी में घुस गया।

बाढ़ के पानी में फंस गया परिवार

पुरातन युग की भगवान कृष्ण की जन्म कथा तो सभी को ही ध्यान में है। जहां श्री कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था तो कारागार के ताले अपने आप खुल गए थे और उन्हें जेल से बाहर निकालने के लिए उनके पिता वासुदेव ने अपने सिर पर एक टोकरी में रखकर यमुना नदी पार की थी । ऐसा ही कुछ दृश्य अभी देखने को मिल रहा है ।
मानसून के सीजन में देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। उनमें से एक तेलंगाना भी है। जहां बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। इस दौरान बचाव का एक चौंकाने वाला दृश्य सामने आया । जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस सीन को देखकर आपको बाहुबली का सीन भी याद आ जाएगा ।बाढ़ की वजह से एक शख्स 3 महीने के बच्चे को टब में रखकर उसे बाढ़ के पानी में सर पर ले जाते नजर आ रहा है ।

तेलंगाना में भी बारिश से परेशान लोग

पेद्दापल्ली जिले के मंथानी कस्बे एक परिवार बाढ़ के पानी में फंस गया । एक बचावकर्मी द्वारा सिर पर प्लास्टिक के टब में गहरे पानी में बच्चे को बचाया गया । एक महिला वह भी उस शख्स की मदद से बाढ़ के पानी से गुज़रती हुई दिखाई दे रही है, जो बच्चे की मां प्रतीत हो रही है ।इस परिवार ऐसे बचाता हुआ यह दृश्य इंस्पायर्ड आशु नाम के एक ट्विटर यूजर ने पोर्टल पर शेयर किया. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘असल जिंदगी में बाहुबली! बाढ़ प्रभावित गांव मंथानी में एक आदमी छोटे बच्चे को अपने सिर पर टोकरी में रखता है।’लगातार बारिश और बाढ़ के कारण तेलंगाना में गोदावरी नदी का जल स्तर 67.01 फीट के तीसरे चेतावनी स्तर को पार कर भद्राचलम शहर में 61 फीट तक पहुंच गया, जिससे निचले इलाकों में जल-जमाव और बड़े पैमाने पर बाढ़ आ गई।इसलिए खतरे को देखते हुए लोगों को गोदावरी पुल पर नदी देखने की अनुमति नहीं है ।

Back To Top
error: Please do hard work...