नेहा कक्कड़ के वीडियो पर इस तरह से कमेंट करना रोहनप्रीत सिंह हो पड़ गया भारी – बुरी तरह से हुए ट्रोल!

नेहा कक्कड़ आज उस उचाई पर पहुंच चुकी है, जहाँ उसे हर कोई जानता है। नेहा कक्कड़ की शादी हो चुकी है और नेहा और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी को हर कोई बहुत पसंद करता है। सोशल मीडिया पर भी इन दोनों की जोड़ी के कई फैंस है। इन दोनी की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है। इन दोनी की फोटोज और वीडियोस को काफी पसंद किया जाता है। पर आज हम आपको कुछ और बताने जा रहे है।

Neha kakkar

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है की कैसे इंस्टाग्राम पर रोहनप्रीत ट्रोल हुए जा रहे है। आपको बता दे की उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ भी होना सम्भव है। यह कपल ऐसा है की ये अपने प्यार को जाहिर करने के लिए जगह नहीं देखते और ना ही कोई संकोच करते है। आपको बता दे की नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, यह वीडियो थोड़ा पुराना है।

नेहा कक्कड़ ने शेयर किया था यह वीडियो

इस वीडियो में नेहा उत्तराखंड में एक नदी के किनारे बैठी है और वहा के माहौल का आनंद ले रही है और बैकग्राउंड में “जब हैरी मेट सेजल” का गाना ‘हवाएं’ बज रहा है। और इस वीडियो को शेयर लरते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा “ये जगह और उसपे ये गाना… ब्‍यूटी एट इट्स बेस्‍ट।” और इस पोस्ट पर हर बार की तरह रोहनप्रीत ने कमेंट किया और उन्होंने अपनी कमेंट में लिखा “ये जगह और तुम = स्‍वर्ग”।

रोहनप्रीत सिंह ने कर दी ऐसी कमेंट

Comment

रोहनप्रीत की इस कमेंट पर ही बहुत से यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने तो ठहाके लगाने वाले इमोजी लगा कर लिखा, “चल… कुछ भी”। एक और यूजर ने लिखा “ये पागल अब जी नहीं पायेगा”, वही एक ने लिखा “शाबाश बेटे, यही रह गया तुम्हारा”। इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा “बस करो… जानते हैं बहुत प्‍यार है बस करो…”।

आपको बता दे की ये पहली बार नहीं है की रोहनप्रीत ट्रोल हो रहे है। वह जब भी नेहा के प्रति अपना प्यार इजहार करते है उन्हें ट्रोल किया जाता है। यहाँ तक की उनकी शादी के समय भी कई लोगो ने उनकी उम्र को लेकर हसीं उड़ाई थी, क्योकि रोहनप्रीत अपनी वाइफ नेहा से 6 साल छोटे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...