नेहा कक्कड़ आज उस उचाई पर पहुंच चुकी है, जहाँ उसे हर कोई जानता है। नेहा कक्कड़ की शादी हो चुकी है और नेहा और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी को हर कोई बहुत पसंद करता है। सोशल मीडिया पर भी इन दोनों की जोड़ी के कई फैंस है। इन दोनी की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है। इन दोनी की फोटोज और वीडियोस को काफी पसंद किया जाता है। पर आज हम आपको कुछ और बताने जा रहे है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है की कैसे इंस्टाग्राम पर रोहनप्रीत ट्रोल हुए जा रहे है। आपको बता दे की उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ भी होना सम्भव है। यह कपल ऐसा है की ये अपने प्यार को जाहिर करने के लिए जगह नहीं देखते और ना ही कोई संकोच करते है। आपको बता दे की नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, यह वीडियो थोड़ा पुराना है।
नेहा कक्कड़ ने शेयर किया था यह वीडियो
View this post on Instagram
इस वीडियो में नेहा उत्तराखंड में एक नदी के किनारे बैठी है और वहा के माहौल का आनंद ले रही है और बैकग्राउंड में “जब हैरी मेट सेजल” का गाना ‘हवाएं’ बज रहा है। और इस वीडियो को शेयर लरते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा “ये जगह और उसपे ये गाना… ब्यूटी एट इट्स बेस्ट।” और इस पोस्ट पर हर बार की तरह रोहनप्रीत ने कमेंट किया और उन्होंने अपनी कमेंट में लिखा “ये जगह और तुम = स्वर्ग”।
रोहनप्रीत सिंह ने कर दी ऐसी कमेंट
रोहनप्रीत की इस कमेंट पर ही बहुत से यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने तो ठहाके लगाने वाले इमोजी लगा कर लिखा, “चल… कुछ भी”। एक और यूजर ने लिखा “ये पागल अब जी नहीं पायेगा”, वही एक ने लिखा “शाबाश बेटे, यही रह गया तुम्हारा”। इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा “बस करो… जानते हैं बहुत प्यार है बस करो…”।
आपको बता दे की ये पहली बार नहीं है की रोहनप्रीत ट्रोल हो रहे है। वह जब भी नेहा के प्रति अपना प्यार इजहार करते है उन्हें ट्रोल किया जाता है। यहाँ तक की उनकी शादी के समय भी कई लोगो ने उनकी उम्र को लेकर हसीं उड़ाई थी, क्योकि रोहनप्रीत अपनी वाइफ नेहा से 6 साल छोटे है।