भारत और श्रीलका (India vs Srilanka) के बीचे होने वाला दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च को खेला जाने वाला है और वह मैच भारत के तीनो फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए ऐतिहासिक मैच होने वाला है, क्योकि यह रोहित का 400वां इंटरनेशनल (400 International Matches) मैच है। ऐसा कारनामा करने वाले भारत के बहुत ही कम खिलाडी है। 12 मार्च को जब रोहित शर्मा मैदान में उतेरेग तो उनका नाम सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के संग लिया जायेगा। ये सभी खिलाडी अपने करीअर में 400 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके है।
Rohit Sharma दिग्गजों की सूचि में हुए शामिल
आपको यह बता दे की भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बिच 2 मेची को टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है इसका पहला मुकाबला 4 मर्च को हुआ जिसमे भारत ने श्रीलंका को 1 पारी और 200 रनों से अधिक मात दी है। इस सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु की चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 मार्च को खेला जाना है। और यह टेस्ट मैच पिंक बाल से खेला जाना है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने कैरिअर का 400 वां मैच खेलने के लिए तेयार है। 12 मार्च को जब रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ जब मैदान में उतरगे तो वे अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज कर लेगे।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 664 मैच खेले है। 400 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले रोहित शर्मा भारतीय खिलाडियों में 9 नंबर पर है।