हिटमेन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथ मे कप्तानी आने के काफी सुर्खियों मे बने हुए है। इन दिनों कप्तान रोहित शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे डांस करते नजर आ रहे है उस वीडियो मे रोहित शर्मा गजब का रीऐक्शन देते है। इस युग मे रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेटरों की सूची मे आते है। उन्होंने हाल मे 9 t-20 मैच लगातार जीते है। यही नही बल्कि वे t-20 इंटरनेशनल मैच मे सर्वाधिक रन बनाने वाले बॅलेबाजो की सूची मे पहले नंबर पर है। यह कारनामा उन्होंने हाल ही मे जारी श्रीलंका और भारत की टी-20 सीरीज मे करके दिखाया है।
रोहित शर्मा हमेशा से ही शांत स्वभाव के नजर आते है। लेकिन रियल लाइफ मे रोहित शर्मा बहुत ही चंचल स्वभाव के व्यक्ति है। इस वक़्त उनका सोशल मिया आर डांस करते हुए एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे मस्ती करते हुए नजर आ रहे है | रोहित शर्मा के फेंस उस विडियो को देख क्र बड़े प्रसन्न हो रहे है । आइये दखते है रोहित शर्मा का डांस विडियो जो की मस्ती भरे रिएक्शन से भरा हुआ है।
इस विडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था उसे इसे 32 लाख से भी अधक लोगो इ देखा है और 2 लाख से अधिक लोगो ने इसके लिखे भी किया है। यह विडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।