टीम इंडिया (Team India) के एक गेंदबाज की किस्मत बहुत ही ख़राब है, इस गेंदबाज को विरत कोहली के कप्तान रहते भी बहुत कम मौके मिले और अब रोहित शर्मा भी कप्तान बनने के बाद इन्हें मौके नहीं दे रहे है। इस खिलाडी का कारेअर धीरे धीरे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेंच पर बैठा कर खत्म कर रहे है। इसके हपले भी इस खिलाडी के साथ पहले कुछ ऐसा ही हुआ जब रवि शास्त्री कोच थे और विराट कोहली कप्तान ये दोनों भी अपने राज में इस खिलाडी को टीम में शामिल करने से कतराते थे। भारत और श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी इस प्लेयर को प्लेयिंग एलेवेन में भी शामिल नही किया गया। किसी ने भी इस खिलाडी को मौका नही दिया इस प्लेयर का आधा जीवन बेंच पर बैठा कर बर्बाद कर रहे है।
रोहित खत्म कर रहे इस शानदार गेंदबाज का करियर
एक ऐसा समय हुआ करता था जब टीम इंडिया में इस खिलाडी की एक मजबूत जगह थी और इसे टीम की सबसे मजबूत कड़ी माना जाता था। लेकिन एम एस धोनी के सन्यास लेने के बाद इस खिलाडी के जीवन की उलटी गिनती शुरू हो गयी। विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तान बनने के बाद इस खिलाडी को बहुत कम मौके दिए गए और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनने के बाद इस खिलाडी को कोई मौका नही दिया। हम बात कर रहे है चाइनामैन कहे जाने वाले कुलदीप यादव। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) एक स्पिन बॉलर है जो की बेहतरीन गेंदबाजी करते है, फिर भी भारत और श्रीलंका (IND vs Sl) के बिच चल रहे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेयिंग एलेवेन में खेलने का मौका तक नही दिया। हर कोई यह उम्मीद लगाये बैठे है की उन्हें एक बार मौका मिलेगा।