आप लोग रुबिका लियाकत को तो जानते ही होंगे। रुबिका एक जर्नलिस्ट है, अक्सर एबीपी न्यूज़ के खास मुद्दों में डिबेट होस्ट करती नजर आती हैं। रुबिका का जन्म राजस्थान का है और उन्होंने राजस्थान के उदयपुर से ही अपनी पढ़ाई पूरी की हैं। रुबिका छोटी उम्र से ही जर्नलिस्ट है, वह पत्रकार ही बनना चाहती थी।
अक्सर रुबिका लियाकत सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती है। एक सख्श ने कुछ समय पहले रुबिका लियाकत और निशांत चतुर्वेदी की राखी के दिन की एक फोटो शेयर करदी और लिखा की ये इस्लाम का प्रवचन करने वाली एंकर हैं और यह हमे टीवी पर बैठकर इस्लाम सिखाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की निशांत चतुर्वेदी भी एक जर्नलिस्ट है और रुबिका और निशांत ने जेर्नलिज़्म की पढ़ाई साथ ही की हैं।
रुबिका ने इस ट्ववीट का करारा जवाब दिया हैं। एंकर निशांत ने भी इस बात का जवाब उन ट्रोलर्स को दिया हैं। निशांत ने ट्ववीट किया की रुबिका बहन है मेरी और वो मेरे लिए बहुत खास हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की दोनों एक दूसरे को भाई बहन मानते हैं। निशांत ने आगे कहा की ऐसे आघात लगाना गलत हैं।
साथ ही एक और इंसान ने ट्रोल करते हुए लिखा “टांग पे टांग चढ़ा कर लिपिस्टिक लगा के, इतना मेकअप करके इफ्तार कौन करता हैं।” रुबिका ने इस बात का जवाब देते हुए कहा की टांग पे टांग चढ़ा कर लिपिस्टिक लगा कर इफ्तार वो करता है जो पुरे दिन अपने दोनों पैर पर खड़े रह कर मेहनत करता हैं। तुम्हारी तरह नहीं जो रोजे की आड़ में मक्कारी करता हैं।
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…